Friday , December 5 2025

जालौन—अवैध नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा प्रहार, तीन तस्कर गिरफ्तार

स्लग — जालौन पुलिस की बड़ी कार्रवाई
रिपोर्ट — हरिमाधव मिश्र, जनपद जालौन


जालौन से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है… जिले में पुलिस ने अवैध नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान का यह एक महत्वपूर्ण परिणाम माना जा रहा है।


जालौन जनपद में अवैध नशे के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली पुलिस ने एक बार फिर बड़ा खुलासा किया है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार के नेतृत्व में जिले में नशा विरोधी अभियान लगातार तेज़ी से चल रहा है। इसी क्रम में कोतवाली निरीक्षक आनंद कुमार सिंह और उनकी सक्रिय टीम ने एक संयुक्त कार्रवाई में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ लोग अवैध गांजे की खेप लेकर तस्करी की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने संदिग्ध व्यक्तियों की घेराबंदी की और तलाशी लेने पर 5.100 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया।

बरामदगी के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि तस्कर लंबे समय से क्षेत्र में अवैध नशीले पदार्थों की सप्लाई कर रहे थे और स्थानीय युवाओं को भी निशाना बना रहे थे।

पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्रवाई अवैध नशे के कारोबार पर एक बड़ी चोट है और ऐसे तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस लगातार नशा तस्करी से जुड़े नेटवर्क की निगरानी कर रही है और आने वाले दिनों में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस कार्रवाई को सराहा है और उम्मीद जताई है कि नशे के खिलाफ ऐसी ही कड़ी कार्रवाई आगे भी होती रहेगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …