रिपोर्टर — दीपक पंडित
स्थान — बुलंदशहर
बुलंदशहर से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है… जहां पहासू कस्बे में दबंगों द्वारा महिलाओं के साथ की गई बर्बर मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाएं दबंगों के सामने रहम की भीख मांगती दिख रही हैं, जबकि हमलावर लगातार उन्हें पीटते नजर आते हैं। घटना ने पूरे इलाके में आक्रोश और दहशत का माहौल पैदा कर दिया है।
बुलंदशहर जिले के पहासू कस्बे में दबंगों की दबंगई इस कदर हावी हो गई कि उन्होंने एक परिवार के घर में घुसकर महिलाओं पर बेरहमी से हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि किसी पुराने विवाद को लेकर दबंगों ने अचानक घर पर धावा बोल दिया और परिजनों को बचाव का मौका भी नहीं दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि महिलाएं बार-बार “रहम करो… मत मारो…” कहकर गुहार लगा रही हैं, लेकिन इसके बावजूद हमलावर बिना रुके लाठी-डंडों से पीटना जारी रखते हैं। वीडियो देखने वालों का कहना है कि दृश्य बेहद दर्दनाक और अमानवीय हैं।
परिवार का आरोप है कि दबंग लंबे समय से इलाके में आतंक का माहौल बना रहे हैं और कई बार धमकी भी दे चुके थे। घटना के बाद पीड़ित परिवार दहशत में है और महिलाओं की हालत देखकर गांव वालों में भी भारी नाराज़गी है।
सूचना मिलने पर पुलिस भी हरकत में आई और मौके की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो दबंगों के हौसले और बढ़ सकते हैं। फिलहाल, वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है और पुलिस पर भी त्वरित कार्रवाई का दबाव बढ़ गया है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि वीडियो की सत्यता की जांच, आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया तेजी से जारी है। पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है।
यह पूरा मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है—
आखिर कब तक महिलाएं इस तरह दबंगई का शिकार बनती रहेंगी?
और कब प्रशासन ऐसे लोगों पर लगाम लगाएगा?
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal