Friday , December 5 2025

बौखर हत्याकांड: दो महीने बाद भी नहीं खुला राज, कैंडिल मार्च में उभरा आक्रोश

हमीरपुर जरिया थाना क्षेत्र के बौखर गांव में हुए चर्चित हत्याकांड को दो महीने से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक किसी आरोपी तक नहीं पहुंच सकी है। लगातार बढ़ रही देरी से नाराज़ ग्रामीणों ने गुरुवार देर रात कैंडिल मार्च निकालकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ अपना गुस्सा खुलकर जताया।

पुलिस प्रशासन हाय-हाय” के नारों से गूंजा क्षेत्र

ग्रामीणों ने सरीला के जरिया स्टैंड से लेकर तहसील परिसर तक शांतिपूर्वक, लेकिन तीखे संदेशों के साथ कैंडिल मार्च निकाला।
हाथों में जलती मोमबत्तियाँ और चेहरों पर गहरा आक्रोश—मार्च के दौरान बार-बार “पुलिस प्रशासन हाय-हाय” और “हत्यारों को गिरफ्तार करो” के नारे गूंजते रहे।

लोगों का कहना है कि पुलिस जांच शुरू से ही धीमी रही है, और दो महीने गुजर जाने के बावजूद मामले में कोई ठोस प्रगति सामने नहीं आई है। ग्रामीणों का आरोप है कि “जांच में लापरवाही साफ दिख रही है।”

बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की भागीदारी

कैंडिल मार्च में गांव की महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार असुरक्षा का माहौल बना हुआ है और पीड़ित परिवार अब न्याय के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहा है।

पीड़िता का दर्द: संघर्ष जारी रखने की चेतावनी

पीड़िता ने बताया कि परिवार दहशत और मानसिक तनाव में जी रहा है। उनका कहना है कि—
“जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होती, हमारा संघर्ष जारी रहेगा।”

 ग्रामीणों की चेतावनी: अब धैर्य नहीं, आंदोलन होगा तेज

ग्रामीणों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर पुलिस जल्द कार्रवाई नहीं करती, तो आने वाले दिनों में वह जिला मुख्यालय तक बड़ा आंदोलन करेंगे। लोगों ने यह भी कहा कि हर मोड़ पर पुलिस ने आश्वासन तो दिया, लेकिन कार्रवाई लगभग शून्य रही।

दो महीने से अटकी जांच पर उठ रहे सवाल

  • न कोई आरोपी गिरफ्तार

  • न कोई संदिग्ध हिरासत में

  • न जांच में कोई ठोस अपडेट

ऐसे में ग्रामीणों का गुस्सा लगातार बढ़ता जा रहा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …