अलीगढ़: एएमयू में प्रस्तावित क्रिकेट टूर्नामेंट में अल शिफा यूनिवर्सिटी की टीम के प्रवेश पर करणी सेना का विरोध तेज, DM को सौंपा ज्ञापन
अलीगढ़ से बड़ी खबर है, जहाँ अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (AMU) में 22 तारीख से शुरू हो रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को लेकर विवाद गहरा गया है।
इस टूर्नामेंट में अल शिफा यूनिवर्सिटी की टीम को शामिल किए जाने के विरोध में करणी सेना ने कड़ा रुख अपनाया है।
करणी सेना का आरोप — यूनिवर्सिटी ‘आतंकी गतिविधियों’ से जुड़ी, भागीदारी अस्वीकार्य
करणी सेना के पदाधिकारियों ने टूर्नामेंट में अल शिफा यूनिवर्सिटी की टीम को शामिल किए जाने पर गंभीर आपत्ति जताई।
संगठन का कहना है कि—
“जिस यूनिवर्सिटी का नाम भारत में होने वाली आतंकी गतिविधियों से जोड़ा जाता रहा है, उस संस्थान की टीम को किसी भी भारतीय विश्वविद्यालय के टूर्नामेंट में शामिल करना गलत है।”
करणी सेना का आरोप है कि ऐसे संस्थानों की मौजूदगी से वातावरण और विद्यार्थियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े होते हैं।
DM को सौंपा ज्ञापन, टीम पर रोक लगाने की मांग
करणी सेना के प्रतिनिधिमंडल ने जिला अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर टूर्नामेंट से अल शिफा यूनिवर्सिटी की टीम को हटाने की मांग की।
ज्ञापन में कहा गया कि—
-
विवादित पृष्ठभूमि वाले संस्थान की टीम को अनुमति देना उचित नहीं
-
छात्रों और शहर की सुरक्षा सर्वोपरि
-
प्रशासन हस्तक्षेप कर निर्णय को तत्काल वापस ले
करणी सेना के अनुसार, अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता, तो संगठन व्यापक आंदोलन की तैयारी करेगा।
AMU प्रशासन और अधिकारियों की प्रतिक्रिया
प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि ज्ञापन प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारियों ने कहा—
“सभी टीमें नियमानुसार पंजीकृत की जाती हैं। सुरक्षा और शैक्षणिक मर्यादा से संबंधित किसी भी मुद्दे पर आवश्यक निर्णय लिया जाएगा।”
AMU और जिला प्रशासन दोनों की ओर से कहा गया है कि स्थिति को शांतिपूर्वक और नियमों के अनुसार संभाला जाएगा।
करणी सेना की चेतावनी
करणी सेना पदाधिकारियों का कहना है कि—
“अगर विवादित संस्थान की टीम को टूर्नामेंट में शामिल किया गया, तो संगठन शांतिपूर्ण विरोध दर्ज कराएगा।”
BYTE —
● करणी सेना पदाधिकारी
● प्रशासनिक अधिकारी
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal