Friday , December 5 2025

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा: डबल डेकर बस पलटने से तीन की मौत, कई घायल

कानपुर नगर। आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया है। अरौल थाना क्षेत्र के अंतर्गत किलोमीटर संख्या 216 के पास दिल्ली से बिहार के सिवान जा रही डबल डेकर बस (BR 23 P 9389) अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद का दृश्य बेहद भयावह था—बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी थी और घायल यात्री सड़क पर चीख–पुकार कर रहे थे।

60 से अधिक सवार थे बस में, अचानक झटका और पलट गई बस

जानकारी के अनुसार बस में 60 से अधिक यात्री सवार थे। कई यात्रियों ने बताया कि बस काफी तेज रफ्तार में चल रही थी। अचानक बस में जोरदार झटका लगा और वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कई यात्री बस में फंस गए।

राहगीरों की सूझबूझ से बचीं कई जानें

हादसे के बाद आसपास से गुजर रहे वाहन चालकों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी। कुछ लोगों ने मिलकर बस की खिड़कियाँ तोड़ीं और अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। इस बीच पुलिस और एक्सप्रेसवे सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू हुआ।

5 से अधिक घायल, 15 की हालत गंभीर

दुर्घटना में लगभग 25 यात्री घायल हुए। इनमें से 15 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
सभी गंभीर घायलों को एम्बुलेंस की मदद से सीएचसी बिल्हौर लाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए सभी को हैलेट अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है। अस्पताल प्रशासन ने बताया कि मेडिकल टीम लगातार घायलों की स्थिति पर नजर बनाए हुए है और सभी का उपचार जारी है।

तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत

इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों का पंचायतनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए हैलेट अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने उनके परिजनों को सूचना भेजनी शुरू कर दी है।

एसीपी बिल्हौर मंजय सिंह का बयान

सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) बिल्हौर, श्री मंजय सिंह ने बताया—
“दिल्ली से सिवान जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि 25 के करीब लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज कराया जा रहा है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।”

जाँच के आदेश, ड्राइवर की लापरवाही पर शक

पुलिस ने बस चालक, परिचालक और बस ऑपरेटर से जुड़े दस्तावेज जब्त कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि चालक को झपकी आने या वाहन की तेज रफ्तार की वजह से बस अनियंत्रित हुई होगी। हालांकि, पुलिस अभी सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

यात्रियों के बीच अफरा–तफरी, सामान बिखरा पड़ा

हादसे के बाद बस में रखा सामान चारों ओर बिखर गया था। कई यात्री अपने सामान को ढूंढते नजर आए। पुलिस ने सभी की मदद करते हुए बैग और अन्य सामान सुरक्षित रखवाया। कई घायल यात्री सदमे में हैं और उनकी काउंसलिंग की जा रही है।

परिजनों का अस्पतालों में जमावड़ा

खबर फैलते ही घायलों और मृतकों के परिजन अस्पतालों में पहुंचने लगे। कई लोग बदहवास हालत में अपने परिजनों की तलाश करते दिखे। अस्पताल स्टाफ ने सभी को उचित जानकारी देने के लिए हेल्पडेस्क तैयार किया है।

हादसा दे रहा चेतावनी—एक्सप्रेसवे पर रफ्तार के कहर को रोकना जरूरी

यह हादसा एक बार फिर आगरा–लखनऊ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार वाले वाहनों के लिए चेतावनी है। पिछले कुछ महीनों में बढ़ती दुर्घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रशासन ने हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर रात्रिकालीन गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …