Friday , December 5 2025

Hardoi-पाली में सड़क हादसे में सफाई नायक की मौत, साथी घायल – परिजनों में मचा कोहराम

स्थान – हरदोई

संवाददाता – आशीष गुप्ता

हरदोई जिले के पाली क्षेत्र से सोमवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। नगर पंचायत पाली में तैनात सफाई नायक की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा हरपालपुर के बरसोहिया गांव के पास उस समय हुआ जब दोनों सफाई कर्मी बाइक से अपने घर लौट रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बरसोहिया मोड़ के पास अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह सड़क किनारे बनी गहरी खंती में जा गिरी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत एंबुलेंस की मदद से दोनों को अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने सफाई नायक को मृत घोषित कर दिया। घायल साथी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।

सूचना मिलते ही नगर पंचायत पाली के चेयरमैन समेत कई जनप्रतिनिधि और परिजन मौके पर पहुंचे। चेयरमैन ने शोक व्यक्त करते हुए मृतक के परिवार को हरसंभव सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। परिजनों के बीच कोहराम मच गया, घर पर मातम पसरा हुआ है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस जगह यह हादसा हुआ, वह सड़क लंबे समय से टूटी हुई है और किनारे की खाई काफी गहरी है। रात के समय सड़क पर रोशनी की भी व्यवस्था नहीं है। लोगों ने बताया कि इस मोड़ पर पहले भी कई वाहन हादसे का शिकार हो चुके हैं। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सड़क की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग की है।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में मामला बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मृतक सफाई नायक नगर पंचायत पाली में कई वर्षों से तैनात था और अपने कार्य के प्रति ईमानदारी व जिम्मेदारी के लिए जाना जाता था। उसकी असमय मौत से साथी कर्मियों और स्थानीय लोगों में गहरा दुख है। पूरे नगर पंचायत कार्यालय में शोक का माहौल है।

मुख्य बिंदु (हाइलाइट्स):

  • हरपालपुर के बरसोहिया गांव के पास हादसा

  • बाइक अनियंत्रित होकर खंती में गिरी

  • सफाई नायक की मौके पर मौत, साथी गंभीर

  • चेयरमैन और जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे

  • सड़क की खराब हालत को ग्रामीणों ने बताया हादसे की वजह

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण बाइक का अनियंत्रित होना प्रतीत होता है। आगे की जांच जारी है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …