Friday , December 5 2025

कुशीनगर: पडरौना में भीषण जाम से जनजीवन ठप, यातायात विभाग की लापरवाही से घंटों त्रस्त रहे लोग

अतिक्रमण, गलत पार्किंग और अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था बनी बड़ी वजह—एम्बुलेंस तक फंसी, मचा हाहाकार

कुशीनगर।
जिले के मुख्यालय पडरौना नगर में सोमवार को भीषण जाम ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया। सुबह से दोपहर तक कई घंटे तक मुख्य मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। स्थिति यह रही कि नगर से गुजरने वाले राहगीर, व्यापारी, स्कूली बच्चे, महिलाएँ और मरीजों को ले जा रही एम्बुलेंस तक जाम में बुरी तरह फंसी रहीं।

सोहरौना से लेकर सुभाष चौक, बावली चौक, तिलक चौक और छावनी कुबेरस्थान मोड़ तक लगभग पूरे शहर में वाहनों की लंबी लाइनें लगी रहीं। कई स्थानों पर दो-दो किलोमीटर तक वाहन ठहर गए, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

जाम की सबसे बड़ी वजह रास्तों पर फैलता अतिक्रमण, दुकानदारों द्वारा सड़क पर सामान रखकर किया गया अतिक्रमण, और सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़ी गलत पार्किंग वाली गाड़ियाँ रहीं। इससे सड़कें संकरी हो गईं, और जरा-सा ट्रैफिक बढ़ते ही पूरा मार्ग ठप हो गया।

छावनी तहसील गेट के सामने गलत तरीके से खड़ी छोड़ी गई एक आल्टो कार ने जाम की स्थिति को और विकराल बना दिया। कार को हटाने में पुलिस और स्थानीय लोगों को काफी समय लग गया, जिसके चलते जाम कई गुना बढ़ गया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह कार लंबे समय तक सड़क पर अवरोध बनी रही, लेकिन यातायात विभाग ने समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की।

जाम में फंसी एम्बुलेंस को आगे बढ़ने के लिए रेंगते हुए चलना पड़ा, जिससे मरीजों के परिजन बेहद परेशान दिखे। स्थानीय नागरिकों ने आरोप लगाया कि शहर में मौजूद यातायात विभाग की क्रेन तंग गलियों और संकरी जगहों पर प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पा रही है, जिससे वाहनों को हटाना और भी मुश्किल हो जाता है।

शहरवासियों का कहना है कि यदि नगर में अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया जाए, मुख्य बाजारों में उचित पार्किंग व्यवस्था बनाई जाए और ट्रैफिक पुलिस को सक्रिय किया जाए, तभी ऐसी स्थिति से राहत मिल सकती है। सोमवार के इस जाम ने नगर की अव्यवस्थित ट्रैफिक व्यवस्था पर बड़े सवाल खड़े कर दिए हैं।

लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है ताकि भविष्य में शहर ऐसी बदहाल स्थिति का सामना न करे।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …