Friday , December 5 2025

बांदा में “ऑपरेशन ईगल” की बड़ी सफलता: घर के अंदर उगाया जा रहा था गांजा, दो गिरफ्तार

बांदा।
पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन ईगल” के तहत अतर्रा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थाना क्षेत्र के गोखिया गांव में छिपकर गांजा की खेती करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने करीब 18 किलो नशीला पदार्थ बरामद किया है। यह मामला जिले में पहली बार सामने आया है, जब ग्रामीण इलाके के घरों के भीतर गांजे की खेती सुनियोजित तरीके से की जा रही थी।


छापा मारकर 17.01 किलो हरा और 1100 ग्राम सूखा गांजा बरामद

अतर्रा थाना पुलिस को लंबे समय से सूचना मिल रही थी कि गोखिया क्षेत्र में कुछ लोग घर के अंदर ही गुप्त रूप से गांजे की खेती कर रहे हैं। रविवार की रात पुलिस टीम ने दबिश दी, जहां घर के बाड़े और अंदरूनी हिस्से में प्लास्टिक शीट व घेराबंदी के अंदर उगाए हुए हरे पौधे मिले।

पुलिस ने मौके से कुल 17.01 किलो हरा गांजा और 1100 ग्राम सूखा गांजा जब्त किया।


गिरफ्तार आरोपी

  1. लखन लाल पुत्र जयराम

  2. संतोष उर्फ बादे पुत्र सीताशरण
    (दोनों निवासी – ग्राम गोखिया, थाना अतर्रा, बांदा)

लखन लाल के घर से बरामदगी:

  • 10.740 किलो हरा गांजा

  • 570 ग्राम सूखा गांजा

संतोष उर्फ बादे के घर से बरामदगी:

  • 6.070 किलो हरा गांजा

  • 530 ग्राम सूखा गांजा

पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी पिछले कई महीनों से घर के अंदर बाड़े में किचन-गार्डन की तरह गांजे के पौधे उगा रहे थे। इन्हें पैक करके स्थानीय नेटवर्क के जरिए छोटे सप्लायर्स तक पहुंचाया जा रहा था।


पुलिस का बयान

अतर्रा थाना प्रभारी ने बताया कि —
“ऑपरेशन ईगल के तहत नशे के कारोबार पर लगातार निगरानी बढ़ाई जा रही है। इसी क्रम में मिली सूचना पर कार्रवाई की गई। घर के अंदर गांजा उगाने की यह अनोखी कोशिश थी, जिसे समय रहते पकड़ लिया गया।”


एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा, भेजा गया जेल

दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने उन्हें जेल भेज दिया है। बरामद गांजे के नमूने फॉरेंसिक जांच के लिए भेजे जाएंगे।

पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इस खेती के पीछे कोई बड़ा गिरोह तो नहीं, और गांजा किस चैनल से आगे सप्लाई किया जाता था।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …