उन्नाव जिले में बुधवार देर रात आसीवन थाना पुलिस और एसओजी टीम को उस समय बड़ी सफलता मिली जब चेकिंग के दौरान इनामिया बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश गोली लगने से घायल होकर गिरफ्तार कर लिए गए, जबकि तीसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें कॉम्बिंग ऑपरेशन चला रही हैं।
10-10 हजार के इनामिया दोनों बदमाश दबोचे गए
पुलिस ने जिन दो बदमाशों को मौके से पकड़ा है, उनकी पहचान सनी उर्फ़ बदरिया और राजा बाबू के रूप में हुई है। दोनों पर 10-10 हजार रुपए का इनाम घोषित था और ये कई गंभीर आपराधिक मुकदमों में वांछित चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, हाल ही में इन्होंने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, तभी से इनकी गिरफ्तारी के लिए दबिशें दी जा रही थीं।
चेकिंग के दौरान पुलिस पर की फायरिंग
आसीवन थाना क्षेत्र के चौधरीखेड़ा पुल के पास पुलिस टीम वाहन चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध युवक बाइक से आते दिखे। पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो बदमाशों ने तुरंत पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए।
दो तमंचे, जिंदा व खोखा कारतूस बरामद
घायल बदमाशों की तलाशी लेने पर पुलिस को उनके कब्जे से दो तमंचे, जिंदा कारतूस और मौके से फायर किए गए खोखे बरामद हुए। शुरुआती पूछताछ में दोनों ने कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
मुठभेड़ के दौरान तीसरा बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। पुलिस उसकी पहचान कर चुकी है और गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई हैं। क्षेत्र में जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी गई है।
घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
दोनों घायल बदमाशों को पकड़े जाने के बाद उपचार के लिए सीएचसी मियागंज भेजा गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों की हालत सामान्य है और पुलिस सुरक्षा में उनका इलाज चल रहा है।
एसपी जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में संयुक्त टीम की कार्रवाई
इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व एसपी उन्नाव जय प्रकाश सिंह के निर्देशन में आसीवन थाना पुलिस और एसओजी टीम ने संयुक्त रूप से किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों पर कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और जिले में आपराधिक गतिविधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal