Friday , December 5 2025

Shravasti : संदिग्ध हालात में 17 वर्षीय नाबालिग लापता, मां ने युवक पर लगाया आरोप

श्रावस्ती: जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के संकल्पा कला गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 17 वर्षीय नाबालिग युवती संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गई। पीड़ित परिवार की विधवा मां ने इस मामले में विशेष जाति समुदाय के एक युवक पर युवती को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का गंभीर आरोप लगाया है।

मां का कहना है कि उक्त युवक की उनके गांव में रिश्तेदारी है, जिसके चलते उसका घर पर लगातार आना-जाना रहता था। इसी दौरान उसने युवती को झांसे में लेकर भगाने की साजिश रची। पीड़िता ने आरोप लगाया कि इस पूरी घटना में कुछ स्थानीय लोगों ने भी आरोपी की मदद की और साजिश के तहत उसकी बेटी को गायब कराया गया।

5 नवंबर से लापता, अब तक नहीं मिली बेटी

पीड़िता के मुताबिक उसकी बेटी 5 नवंबर की शाम घर से अचानक लापता हो गई। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिला। थक-हारकर उसने मल्हीपुर थाने में तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर लिया है।

हालांकि घटना के कई दिन बीत जाने के बाद भी युवती की बरामदगी नहीं हो सकी है, जिससे परिवार में गहरी चिंता और आक्रोश व्याप्त है।

एसपी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई गुहार

पीड़िता विधवा मां ने न्याय की मांग करते हुए श्रावस्ती के पुलिस अधीक्षक (एसपी) को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा है। उन्होंने कहा कि अब तक की पुलिस कार्रवाई से वह असंतुष्ट हैं और आरोपी युवक तथा उसके सहयोगियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाने की मांग की है।

विधवा मां का कहना है —

“मेरी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगाया गया है। कुछ लोगों ने इस साजिश में आरोपी की मदद की। मैं प्रशासन से बेटी की बरामदगी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करती हूं।”

पुलिस जांच में जुटी

मल्हीपुर थाने की पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जल्द ही युवती को बरामद कर लिया जाएगा।


बाइट – पीड़ित विधवा मां

“मेरी बेटी को एक युवक बहला-फुसलाकर ले गया है। पांच नवंबर से वो गायब है। पुलिस को शिकायत दी है, लेकिन अभी तक बेटी नहीं मिली। मैं अपनी बच्ची की सकुशल वापसी की मांग करती हूं।”

इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों में भी आक्रोश है कि कई दिनों के बाद भी पुलिस युवती का कोई सुराग नहीं लगा पाई है। अब सभी की निगाहें पुलिस प्रशासन पर टिकी हैं कि कब तक यह नाबालिग युवती सुरक्षित घर लौटेगी और आरोपी कानून के शिकंजे में आएगा।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …