Friday , December 5 2025

हरदोई में जमीन विवाद बना खूनी संघर्ष, चार गंभीर—लाठी-डंडों और बल्लम से ताबड़तोड़ हमला

लोकेशन: हरदोई, उत्तर प्रदेश
थाना क्षेत्र: टड़ियावां

हरदोई जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र के कोटरा गांव में शुक्रवार सुबह जमीन के विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। कब्जे को लेकर चल रहे तनाव के बीच दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और मामला देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया। आरोप है कि एक पक्ष ने लाठी-डंडों, फरसा और बल्लम से हमला बोलकर चार लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायलों को सीएचसी से रेफर कर हरदोई मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

कोटरा गांव में जिस जमीन को लेकर महीनों से विवाद चल रहा था, वह शुक्रवार को हिंसा का कारण बन गई। जानकारी के अनुसार, सुग्रीव सिंह ने लगभग एक वर्ष पहले संतोष राठौर से आवासीय भूमि का बैनामा कराया था। लेकिन गांव में रहने वाले विनोद राठौर और उसके परिजन इस जमीन पर कब्जा होने नहीं दे रहे थे, जिससे दोनों पक्षों में लगातार तनाव बना हुआ था।

कहासुनी से शुरू हुआ मामला खूनी संघर्ष तक पहुंचा

शुक्रवार सुबह सुग्रीव सिंह अपने परिजनों के साथ जमीन देखने पहुंचे थे। जैसे ही विरोधी पक्ष को इसकी जानकारी मिली, दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और तीखी बहस शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि शांतिपूर्ण बातचीत की जगह अचानक गंभीर मारपीट शुरू हो गई।

पीड़ित पक्ष का आरोप है कि विनोद, हरी, अंबिका, बालकराम, अल्पित, पोहकर और गुड्डू सहित कई लोग लाठी-डंडे, फरसा और बल्लम से लैस होकर पहुंचे और बिना कुछ सुने हमला कर दिया। इस हमले में बालेस्टर सिंह, सुग्रीव सिंह, आशीष सिंह और प्रिंशु सिंह बुरी तरह घायल हो गए।

घटना के तुरंत बाद मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होना शुरू हो गया। वीडियो में स्पष्ट रूप से दिख रहा है कि हमलावर लाठी-डंडों और बल्लम से लगातार प्रहार कर रहे हैं, जबकि घायल खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद गांव में दहशत और तनाव का माहौल बन गया है।

घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर, पुलिस मौके पर

घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल सीएचसी टड़ियावां पहुंचाया, जहां से डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत देखते हुए चारों को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

सूचना मिलते ही टड़ियावां पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने बताया कि:

“तहरीर प्राप्त होते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।”

पीड़ित पक्ष की बाइट

पीड़ित पक्ष ने कहा—
“हम तो सिर्फ अपनी जमीन देखने गए थे। अचानक दर्जनों लोग हथियार लेकर टूट पड़े। हमें मारने की नीयत से हमला किया गया। हमें इंसाफ चाहिए और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होनी चाहिए।”

Check Also

ब्रेकिंग कन्नौज — पेड़ पर चढ़े विशालकाय अजगर को देखकर फैली दहशत, ग्रामीणों में मचा हड़कंप

लोकेशन – कन्नौजसंवाददाता – अंकित श्रीवास्तव कन्नौज जनपद के छिबरामऊ क्षेत्र अंतर्गत खबरियापुर गांव में …