Friday , December 5 2025

दिल्ली ब्लास्ट के बाद नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट, 72 घंटे तक बॉर्डर सील

📍 लोकेशन:

महाराजगंज (उत्तर प्रदेश) — भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र


🎙️ एंकर:

दिल्ली ब्लास्ट के बाद उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है। अगले 72 घंटे तक बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा।


📄 पूरी खबर (विस्तृत):

दिल्ली में हुए धमाके के बाद देशभर की सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। इस सिलसिले में उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले से सटे भारत-नेपाल सीमा को अगले 72 घंटे के लिए पूरी तरह सील कर दिया गया है। सीमा क्षेत्र में सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ा दी गई है, जबकि नेपाल से अभियुक्तों या संदिग्ध व्यक्तियों के भागने की आशंका को देखते हुए इंटेलिजेंस एजेंसियां हर गतिविधि पर पैनी नजर रख रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली ब्लास्ट की जांच के दौरान कुछ सुराग पड़ोसी देशों से जुड़े मिले हैं। इस वजह से खुफिया एजेंसियों ने नेपाल सीमा के सोनौली, रूपनदेही और पनटोका इलाकों में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सीमा पार से आने-जाने वाले सभी वाहनों, यात्रियों और सामान की गहन जांच की जा रही है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमा चौकियों पर सीसीटीवी मॉनिटरिंग, मेटल डिटेक्शन और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच तेज की गई है।
इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB), एसटीएफ, एसएसबी और स्थानीय पुलिस मिलकर संयुक्त अभियान चला रही हैं ताकि किसी भी संदिग्ध मूवमेंट को रोका जा सके।

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि देशभर में अलर्ट लेवल बढ़ाया गया है, खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार और उत्तराखंड जैसे राज्यों में जो नेपाल से सटे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और एनआईए (NIA) इस पूरे मामले की जांच में जुटी हैं और ब्लास्ट के तार पड़ोसी देशों से जुड़ने की संभावना की जांच की जा रही है।

इस बीच सीमा क्षेत्र के गांवों में भी एहतियात के तौर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। ग्रामीणों से अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस या प्रशासन को दें।

Check Also

बदायूं में यूरिया खाद को लेकर हाहाकार: सचिव की मनमानी से परेशान किसान, दवाई की बोतल खरीदने पर हो रहे मजबूर

ChatGPT said: रिपोर्ट — संवाददाता मुनेन्द्र शर्मालोकेशन — बदायूंबदायूं। जिले में रबी सीजन की शुरुआत …