🗒️ Full News (लंबी रिपोर्ट):
हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र में सोमवार देर शाम एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया। शाहाबाद-आंझी मार्ग पर तेज रफ्तार ओवरलोड गन्ना लदे ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक की पहचान संजीव गुप्ता निवासी मोहल्ला गढ़ी, शाहाबाद के रूप में हुई है। हादसे में उसका साथी दीपक कुमार सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से शाहाबाद अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक तेज रफ्तार में था और सड़क पर ओवरलोड होने के कारण नियंत्रण खो बैठा। बाइक पर सवार दोनों युवक शाहाबाद की ओर जा रहे थे कि तभी ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और संजीव गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही आक्रोशित परिजन और स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए और शव सड़क पर रखकर शाहाबाद-आंझी रोड पर जाम लगा दिया। हादसे के बाद दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। लोगों का आरोप है कि प्रशासन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करता, जिससे आए दिन हादसे हो रहे हैं।
करीब एक घंटे तक लगा रहा जाम, पुलिस के समझाने-बुझाने के बावजूद लोग सड़क से नहीं हटे। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े रहे।
शाहाबाद कोतवाली पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्र में इस हादसे को लेकर गहरा शोक है।
📌 मुख्य बिंदु (Key Points):
-
शाहाबाद-आंझी मार्ग पर तेज रफ्तार ओवरलोड गन्ना ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर
-
हादसे में संजीव गुप्ता की मौत, दीपक सिंह गंभीर रूप से घायल
-
आक्रोशित परिजनों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस नाकाम रही
-
ट्रक चालक फरार, वाहन को कब्जे में लिया गया
-
ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई की मांग
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal