Friday , December 5 2025

मोती नगर रेस्टोरेंट में मारपीट — पूर्व विधायक का बेटा और साथी घायल, पुलिस जांच में जुटी

📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi):

उन्नाव।
जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र से देर रात एक बड़ा विवाद सामने आया है। शहर के मोती नगर इलाके में स्थित एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में खाने के स्वाद को लेकर हुआ मामूली विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। इस झड़प में पूर्व विधायक के बेटे आशू भारती सहित तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

🍽️ खाने के स्वाद पर शुरू हुआ विवाद

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात पूर्व विधायक के बेटे आशू भारती अपने दो साथियों के साथ मोती नगर स्थित एक नॉनवेज रेस्टोरेंट में खाना खाने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि खाना परोसे जाने के बाद आशू भारती ने रेस्टोरेंट संचालक से शिकायत की कि खाने में बदबू आ रही है और उन्होंने इसे बदलने के लिए कहा। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई।

देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि रेस्टोरेंट संचालक और उसके स्टाफ ने कथित रूप से पूर्व विधायक के बेटे पर बांके (लोहे की रॉड जैसे हथियार) से हमला कर दिया। बचाव में आए साथियों को भी पीटा गया। अचानक हुए इस हमले में तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर अफरातफरी मच गई।

🚨 घायल युवक जिला अस्पताल में भर्ती

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों की पहचान आशू भारती (पूर्व विधायक का बेटा) और उनके दो दोस्तों के रूप में हुई है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें सिर और हाथ में गंभीर चोटें आई हैं।

👮 पुलिस जांच में जुटी

सदर कोतवाली पुलिस ने रेस्टोरेंट संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ तहरीर मिलने की पुष्टि की है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
सदर कोतवाली प्रभारी ने कहा, “खाने के विवाद में मारपीट की सूचना मिली थी। घायलों का इलाज चल रहा है। फुटेज के आधार पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

🏛️ राजनीतिक परिवार से जुड़ा मामला

घटना के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मारपीट का शिकार हुए आशू भारती सफीपुर विधानसभा के पूर्व विधायक के बेटे हैं। पुलिस इस पूरे प्रकरण को संवेदनशील मानते हुए सतर्कता बरत रही है।

📍 घटना स्थल:

मोती नगर नॉनवेज रेस्टोरेंट, सदर कोतवाली थाना क्षेत्र, जनपद उन्नाव

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …