📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi):
अलीगढ़।
शहर में एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के शिवाजीपुरम कॉलोनी में शनिवार की सुबह एक छात्रा की बाथरूम में दम घुटने से मौत हो गई। मृतक छात्रा का नाम मानवी सिंह बताया जा रहा है, जो ओएलएफ स्कूल की छात्रा थी।
जानकारी के मुताबिक, मानवी शनिवार की सुबह अपने घर के बाथरूम में गैस गीजर चलाकर नहा रही थी। नहाने के दौरान गैस गीजर से निकली जहरीली गैस ने धीरे-धीरे पूरे बाथरूम को भर दिया। दरवाजा अंदर से बंद था और छात्रा काफी देर तक बाहर नहीं आई। परिजनों ने जब दरवाजा तोड़ा, तो मानवी अचेत अवस्था में फर्श पर पड़ी मिली।
परिजन उसे तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मौत दम घुटने (सफोकेशन) से हुई है।
सबसे दर्दनाक बात यह है कि शनिवार को ही छात्रा मानवी का जन्मदिन था। सुबह से ही घर में खुशियों का माहौल था, लेकिन इस हादसे ने सब कुछ मातम में बदल दिया। मानवी के निधन की खबर सुनते ही पूरे मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई।
मृतका के पिता देवेन्द्र सिंह राजस्थान में भारतीय सेना में तैनात हैं, जबकि मां नीतू सिंह सासनी के एक सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं। बेटी की मौत की सूचना मिलते ही पिता ने राजस्थान से घर लौटने की तैयारी शुरू कर दी है।
घटना की जानकारी मिलने पर क्वार्सी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला दम घुटने से मौत का है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार गैस गीजर से जुड़ी ऐसी घटनाएं सामने आती रही हैं, जब बंद बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी और गैस रिसाव से दम घुटने के कारण लोगों की जान चली जाती है।
🔸 स्थानीय प्रतिक्रिया:
इलाके के लोगों ने इस हादसे को बेहद दुखद बताया। पड़ोसियों का कहना है कि मानवी बहुत होनहार और हंसमुख स्वभाव की लड़की थी। उसकी अचानक मौत से पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा हुआ है।
🗣️ पुलिस का बयान:
क्वार्सी थाना प्रभारी ने बताया कि “परिजनों से पूछताछ और मौके के निरीक्षण में यह स्पष्ट हुआ है कि बाथरूम में गैस गीजर चालू था। दम घुटने से छात्रा की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
📍 घटना स्थल:
शिवाजीपुरम कॉलोनी, थाना क्वार्सी, अलीगढ़ (उत्तर प्रदेश)
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal