📰 मुख्य समाचार (Full News in Hindi):
हमीरपुर।
जिले में ओवरलोडेड वाहनों के खिलाफ प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। डीएम घनश्याम मीणा के निर्देश पर गठित विशेष टास्क फोर्स ने देर रात जिले के विभिन्न मार्गों पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान 14 ओवरलोड ट्रक पकड़े गए, जिन्हें मौके पर ही सीज़ कर दिया गया।
अभियान की जानकारी मिलते ही परिवहन माफियाओं में हड़कंप मच गया। कई ट्रक चालक अपनी गाड़ियां सड़क किनारे छोड़कर मौके से फरार हो गए। अधिकारियों ने बताया कि लंबे समय से जिले में ओवरलोड वाहनों की शिकायतें मिल रही थीं, जिससे सड़कों को नुकसान पहुंच रहा था और दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया था।
डीएम घनश्याम मीणा ने बताया कि ओवरलोड वाहन सड़क हादसों और जनहानि के प्रमुख कारण हैं। इनसे न केवल आम लोगों की जान को खतरा रहता है, बल्कि सड़कें भी तेजी से खराब होती हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य ऐसे वाहनों को पूरी तरह रोकना है, ताकि जिले में सुरक्षित यातायात व्यवस्था कायम रहे।
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान एक बार की कार्रवाई नहीं है। आगे भी निरंतर रूप से जांच अभियान चलाया जाएगा और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग और पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर मुख्य मार्ग और टोल प्वाइंट पर नियमित निगरानी रखी जाए, ताकि ओवरलोड ट्रक जिले में प्रवेश न कर सकें।
प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से ट्रांसपोर्ट कारोबारियों और ओवरलोडिंग में लिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। वहीं आम नागरिकों ने प्रशासन की इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे सड़क हादसों पर रोक लगेगी और यातायात व्यवस्था में सुधार होगा।
रिपोर्टः हरिमाधव मिश्र
स्थानः जनपद हमीरपुर
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal