Friday , December 5 2025

पनियरा ब्लॉक में बुलडोजर एक्शन पर बवाल, अदालत अमीन और एसडीएम आमने-सामने

📍स्थान: महराजगंज (उत्तर प्रदेश)


📰 समाचार रिपोर्ट

अदालत के आदेश पर चला बुलडोजर, एसडीएम से हुई नोकझोंक के बाद अधर में लटकी कार्रवाई

महराजगंज।
जनपद महराजगंज के विकास खंड पनियरा में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया जब अदालत के आदेश पर विवादित भूमि पर बुलडोजर चलाने के लिए तहसील प्रशासन और राजस्व विभाग की टीम पहुंची। बताया जा रहा है कि यह भूमि विवाद वर्ष 1987 से अदालत में लंबित था, जिस पर न्यायालय ने हाल ही में निर्णय देते हुए कब्जा हटाने और ध्वस्तीकरण का आदेश दिया था।

अदालत अमीन की मौजूदगी में टीम जब पनियरा ब्लॉक परिसर पहुंची और जेसीबी मशीन से निर्माण ढहाने की कार्रवाई शुरू की, तभी ब्लॉक कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई। सरकारी अभिलेखों और जरूरी कागजात को बचाने के लिए कर्मचारी इधर-उधर दौड़ पड़े।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने सरकारी भवन पर बुलडोजर चलाए जाने पर आपत्ति जताई और कार्य रोकने का निर्देश दिया। बताया जाता है कि इस दौरान एसडीएम और अदालत अमीन के बीच मौके पर तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थिति तनावपूर्ण होती देख ध्वस्तीकरण की कार्रवाई तत्काल रोक दी गई।

एसडीएम के आदेश के बाद मौके पर मौजूद जेसीबी मशीनों को थाने भेज दिया गया। संभावित विवाद को देखते हुए पनियरा ब्लॉक परिसर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, भूमि के स्वामित्व को लेकर पिछले कई दशकों से कानूनी विवाद चल रहा था। अब जब अदालत का आदेश आया, तो प्रशासनिक अमले ने कार्रवाई शुरू कर दी, लेकिन सरकारी इमारत का हिस्सा सामने आने पर विवाद और गहरा गया।

विभागीय सूत्रों का कहना है कि आगे की कार्रवाई के लिए अदालत और प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा। फिलहाल ध्वस्तीकरण कार्य स्थगित कर दिया गया है और पूरे मामले की रिपोर्ट जिला प्रशासन को भेज दी गई है।

Check Also

नेपाल सीमा पर रोहिंग्या–बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर सतर्कता बढ़ी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में

ChatGPT said: ब्रेकिंग – महाराजगंज महाराजगंज ज़िले में नेपाल सीमा के पास रोहिंग्या और बांग्लादेशी …