एंकर:
कुशीनगर के हेतिमपुर में शरद पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने छोटी गंडक नदी में पवित्र गंगा स्नान किया।
ब्रह्म मुहूर्त से ही हजारों श्रद्धालु घाट पर जुटे और स्नान के बाद बैतरणी गाय की पूंछ पकड़कर मोक्ष प्राप्ति की रस्म पूरी की।
श्रद्धालुओं ने ब्राह्मणों और जरूरतमंदों को अन्न व धन का दान कर पुण्य अर्जित किया।
धार्मिक मान्यता के अनुसार शरद पूर्णिमा पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है —
कहा जाता है कि इस दिन गंगा में स्नान करने से पापों का नाश होता है, मोक्ष की प्राप्ति होती है और जीवन में सुख-समृद्धि आती है।
इस दिन चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है और उसकी किरणें अमृत तुल्य मानी जाती हैं।
गंगा स्नान से मानसिक व शारीरिक शांति मिलती है और सभी दुखों से मुक्ति प्राप्त होती है।
स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने दान-पुण्य कर लक्ष्मी कृपा की कामना की।
इस मौके पर विशाल मेले का आयोजन भी किया गया, जिसमें झूले, मिठाई की दुकानें और खिलौनों के स्टॉल श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र बने रहे।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal