🟥 मुख्य खबर (Main Story):
हरदोई में फिल्मी अंदाज में युवक को जिंदा जलाने का प्रयास — गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती
हरदोई।
ज़िले में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक पर फिल्मी अंदाज में पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाने का प्रयास किया गया। यह दर्दनाक घटना टड़ियावां मार्ग पर इटौली पुलिया के पास सोमवार दोपहर की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, 22 वर्षीय राघवेंद्र पुत्र रामलड़ैते निवासी बर्गावां, थाना कोतवाली देहात, अपनी बाइक से घर लौट रहा था। तभी अचानक किसी अज्ञात व्यक्ति ने उस पर प्लास्टिक की पन्नी में भरा पेट्रोल फेंका और साथ ही जलता हुआ लाइटर भी फेंककर भाग निकला।
हमले के तुरंत बाद राघवेंद्र आग की लपटों में घिर गया। उसकी गर्दन, हाथ, सीना और पीठ बुरी तरह जल गई। चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे राहगीरों ने किसी तरह आग बुझाई और उसे पास के निजी अस्पताल में भर्ती कराया।
डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए राघवेंद्र को हरदोई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहां उसका इलाज जारी है।
परिजनों ने बताया कि राघवेंद्र का किसी से कोई झगड़ा या रंजिश नहीं थी, फिर भी किसी ने इतनी नृशंसता के साथ हमला किया। पुलिस ने मौके का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए हैं और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
कोतवाली देहात पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश में कई संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है।
इस घटना से इलाके में दहशत और आक्रोश का माहौल है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal