📰 खबर शीर्षक:
पति से फोन पर हुई बातचीत के बाद नवविवाहिता ने लगाई फांसी, पांच महीने पहले हुई थी शादी
स्लग: विवाहिता की संदिग्ध मौत – पति से बात के बाद फंदे पर झूली नवविवाहिता
🎙️ एंकर:
हमीरपुर ज़िले के बिवांर थाना क्षेत्र से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहाँ मात्र पाँच महीने पहले ब्याही गई 20 साल की विवाहिता ने अपने मायके में फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि घटना से कुछ घंटे पहले ही मृतका की अपने पति से फोन पर बातचीत हुई थी, जिसके बाद उसने यह कदम उठा लिया।
परिवार अब इस मौत को लेकर कई सवाल खड़े कर रहा है, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है।
🎧 वॉइस ओवर (V/O):
बीस साल की नेहा की ज़िंदगी ने आज जिस तरह करवट ली, उसने गाँव भर को सन्न कर दिया।
सिर्फ पाँच महीने पहले ही उसके हाथों में मेहंदी के रंग सजे थे, लेकिन अब वही घर मातम में डूबा है।
पुलिस शुरुआती जांच में इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, लेकिन परिवार के आरोप और पति के साथ हुई बातचीत ने कई रहस्यमयी सवाल खड़े कर दिए हैं।
मृतका के परिजनों का कहना है कि नेहा अपने ससुराल में खुश नहीं थी और अकसर पति से झगड़े की बात करती थी।
🎤 बाइट:
(मृतका का भाई)
“मेरी बहन की शादी को अभी पाँच महीने ही हुए थे। ससुराल वाले उसे आए दिन परेशान करते थे। घटना से कुछ घंटे पहले ही उसकी पति से बात हुई थी, जिसके बाद उसने फांसी लगा ली। हमें न्याय चाहिए।”
🔚 टैगलाइन / आउट्रो:
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
अब देखना होगा कि यह मामला महज़ आत्महत्या साबित होता है या इसके पीछे कोई और साज़िश छिपी है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal