Surat Loan Fraud Case: आजकल फ्रॉड के केस काफी सामने आते हैं। इसके लिए लोगों से सावधान रहने के लिए भी कहा जाता है। फिर भी कई बार मासूम लोग धोखेबाजों के झांसे में आ जाते हैं। ऐसे ही एक केस को सॉल्व करने के लिए महिला अधिकारी PSI शीतल चौधरी ने अनोखा अंदाज अपनाया।

Surat Loan Fraud Case: गुजरात के सूरत से एक अजीब मामला सामने आया है, जिसमें एक महिला अधिकारी को अपराधी को पकड़ने के लिए अपनी पहचान बदलनी पड़ी। दरअसल, पूरा मामला जालसाज गिरीश देवड़ा नाम के शख्स के साथ जुड़ा है, जो 30 लाख का लोन लेकर खरीदी गई फॉर्च्यूनर कार बेचकर फरार हो गया था। इसको पकड़ने के लिए महिला अधिकारी ने एक नई तरकीब निकाली, जिससे उन्हें आरोपी को पकड़ने में कामयाबी भी मिली।
क्या है पूरा मामला?
सूरत सिटी पुलिस की PSI शीतल चौधरी ने एक कुख्यात जालसाज गिरीश देवड़ा को फिल्मी अंदाज में गिरफ्तार किया है। जालसाज गिरीश देवड़ा पर आरोप था कि उसने 30 लाख का लोन लेकर एक फॉर्च्यूनर कार खरीदी, लेकिन बाद में वह कार को बेचकर फरार हो गया था। वह पुलिस को चकमा देने के लिए अपना फोन बंद रखकर केवल व्हाट्सएप पर एक्टिव था।
शीतल चौधरी ने बनाया प्लान
इस शातिर फ्रॉड को पकड़ने के लिए PSI शीतल चौधरी ने अपनी टीम के साथ मिलकर एक प्लान बनाया। उन्होंने खुद को ‘पूजा’ बताकर गिरीश से व्हाट्सएप पर संपर्क किया। लगभग 25 दिनों तक दोनों के बीच बातचीत चली। इसके बाद गिरीश झांसे में आने लगा, क्योंकि उनकी चैट जल्द ही रोमांटिक बातचीत में बदलने लगी। इसमें ‘आई लव यू’ और ‘मिस यू’ जैसे मैसेज शामिल थे। इसके बाद जालसाज गिरीश ‘पूजा’ से मिलने के लिए सूरत के पर्वत पाटिया पहुंच गया।
स्वागत के लिए खड़ी मिली ‘वर्दी वाली’
पूजा से मिलने के लिए सूरत पहुंचे गिरीश का स्वागत वर्दी में PSI शीतल चौधरी और उनकी टीम ने किया। उन्होंने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया। PSI शीतल की सूझबूझ से सिर्फ गिरीश ही नहीं, बल्कि उसके साथी कुलदीप सोलंकी को भी गिरफ्तार किया गया है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal