Friday , December 5 2025

बुलंदशहर में एकता की दौड़, देशभक्ति के रंग में दौड़ा जनसैलाब

राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर बुलंदशहर ज़िले में शुक्रवार को “रन फॉर यूनिटी” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर पुलिसकर्मियों, छात्र-छात्राओं, सामाजिक कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने एक साथ दौड़ लगाकर सरदार वल्लभभाई पटेल को नमन किया। पूरा ज़िला देशभक्ति और एकता के रंग में रंगा नज़र आया।

कार्यक्रम का आगाज़ प्रातःकाल हुआ, जिसमें पुलिस अधिकारियों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय एकता दिवस का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि लौह पुरुष सरदार पटेल ने जिस मज़बूती से देश को एक सूत्र में पिरोया, उसी प्रेरणा से आज के युवा देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने में योगदान दें।

“रन फॉर यूनिटी” में सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। हाथों में राष्ट्रीय ध्वज और एकता के संदेश लिखे बैनर थामे युवा नारे लगा रहे थे — “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” और “देश की शान, सरदार पटेल महान”

पुलिस प्रशासन की अगुवाई में निकली यह दौड़ शहर के मुख्य मार्गों से गुज़री, जहां आम जनता ने भी प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान लोगों ने सड़क किनारे खड़े होकर ताली बजाकर प्रतिभागियों का स्वागत किया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह दौड़ केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि एक संदेश है — कि भारत की एकता हमारी सबसे बड़ी ताकत है। वहीं पुलिसकर्मियों ने कहा कि सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर उन्हें याद करना गर्व की बात है, क्योंकि उन्होंने भारतीय प्रशासनिक ढांचे की नींव रखी।

कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए और सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।

बुलंदशहर में राष्ट्रीय एकता दिवस का यह आयोजन इस बात की मिसाल बन गया कि जब पुलिस, छात्र और समाज एक साथ खड़े हों, तो हर कदम “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” की दिशा में बढ़ता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …