Friday , December 5 2025

हमीरपुर में हत्या के बाद बवाल: मृतक के परिजनों ने जेल रोड पर लगाया जाम, घंटों ठप रहा यातायात

हमीरपुर।
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में प्रेम प्रसंग में हुई हत्या के बाद अब हालात तनावपूर्ण हो गए हैं। गुरुवार को मृतक युवक के परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने जिला कारागार रोड (जेल रोड) पर जाम लगाकर प्रशासन के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। देखते ही देखते सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात पूरी तरह ठप हो गया।

घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के परछछ गांव की बताई जा रही है, जहां बीते दिनों प्रेम प्रसंग के विवाद में एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। वहीं, आज जब मृतक के शव के पोस्टमार्टम में देरी हुई तो परिजनों और ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। उन्होंने जिला कारागार रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया और नारेबाजी करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

घंटों ठप रहा यातायात, यात्रियों को झेलनी पड़ी परेशानी
जाम लगने से जेल रोड पर वाहनों की लंबी-लंबी लाइनें लग गईं। राहगीरों और यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कई एम्बुलेंस और जरूरी सामान से भरे वाहन भी जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू करने की कोशिश की।

पुलिस ने समझा-बुझाकर कराया जाम समाप्त
मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन दिया। काफी मशक्कत के बाद लोगों को शांत कराया जा सका और सड़क खाली कराई गई। इसके बाद धीरे-धीरे यातायात बहाल हुआ और स्थिति सामान्य होने लगी।

प्रेम प्रसंग बना खून-खराबे की वजह
बताया जा रहा है कि मृतक युवक का गांव की ही एक युवती से प्रेम संबंध था। लेकिन किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद बढ़ा और मामला हत्या तक पहुंच गया। इस वारदात के बाद पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।

परिजनों ने की कड़ी कार्रवाई की मांग
मृतक के परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक मुख्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा। वहीं, पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच तेजी से की जा रही है और जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

फिलहाल क्षेत्र में पुलिस बल तैनात, स्थिति नियंत्रण में
घटना के बाद से इलाके में एहतियातन पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

प्रेम कहानी की दर्दनाक परिणति ने पूरे हमीरपुर को झकझोर कर रख दिया है — अब सड़क पर उतरे परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं और पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …