Friday , December 5 2025

जालौन में डीएम-एसपी ने की अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक, दिए प्रभावी कार्रवाई के निर्देश

जालौन।
जिले के पुलिस लाइन उरई में बुधवार को जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्गेश कुमार ने संयुक्त रूप से अभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सभी उपजिलाधिकारी (एसडीएम), क्षेत्राधिकारी (सीओ), अभियोजन अधिकारी एवं संबंधित विभागों के कर्मचारी शामिल हुए।

बैठक के दौरान अधिकारियों ने गैंगस्टर अधिनियम, एनडीपीएस एक्ट, पॉक्सो एक्ट और गंभीर अपराधों से संबंधित मामलों की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की। डीएम और एसपी ने अभियोजन पक्ष की प्रगति रिपोर्ट की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।

अधिकारियों ने कहा कि अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही के लिए पुलिस, राजस्व और अभियोजन विभाग के बीच बेहतर समन्वय अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने चेतावनी दी कि अभियोजन कार्यों में लापरवाही या देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमों में संपत्ति कुर्की की कार्रवाई को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाए, ताकि अपराधियों पर त्वरित कानूनी दबाव बनाया जा सके।

जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की मंशा है कि गंभीर अपराधों में दोषियों को शीघ्र दंड दिलाया जाए, जिससे आमजन में कानून के प्रति विश्वास और सुरक्षा की भावना मजबूत हो। वहीं पुलिस अधीक्षक डाॅ. दुर्गेश कुमार ने थाना स्तर पर लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए कहा कि विवेचना में गुणवत्ता और समयबद्धता दोनों सुनिश्चित की जाएं।

बैठक के अंत में अधिकारियों ने तय किया कि प्रत्येक माह ऐसे समन्वय बैठकें आयोजित की जाएंगी, ताकि अभियोजन कार्यों की प्रगति का नियमित मूल्यांकन किया जा सके।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …