Friday , December 5 2025

यूपी में आईएएस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले, 46 अफसरों की जिम्मेदारियां बदलीं – देखें पूरी लिस्ट

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल की बड़ी कार्रवाई करते हुए सोमवार देर रात 46 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर की गई इस व्यापक बदलाव की कवायद को शासन व्यवस्था को और अधिक सुचारु बनाने तथा जिलों में विकास कार्यों की गति बढ़ाने के उद्देश्य से देखा जा रहा है। इन तबादलों में कई जिलों के जिलाधिकारी, नगर आयुक्त, सीडीओ और मंडलायुक्त स्तर के अफसर शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार, शासन ने इन बदलावों से पहले अफसरों के कार्य प्रदर्शन, जनसंपर्क और प्रशासनिक कार्यकुशलता की समीक्षा की थी। इसके बाद ही तबादलों की यह सूची जारी की गई।

प्रमुख तबादले

  • आईएएस कृतिका ज्योत्सना को बस्ती का नया जिलाधिकारी (डीएम) बनाया गया है।

  • हिमांशु नागपाल, जो अब तक वाराणसी के मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) थे, को वाराणसी का नगर आयुक्त नियुक्त किया गया है।

  • वंदिता श्रीवास्तव, जो वाराणसी में एडीएम के पद पर थीं, को कुशीनगर का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) बनाया गया है।

  • रामपुर के सीडीओ नंद किशोर कलाल को गाजियाबाद विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

  • मिर्जापुर के जिलाधिकारी बालकृष्ण त्रिपाठी को सचिवालय सामान्य प्रशासन विभाग में स्थानांतरित किया गया है।
    उनकी जगह राजेश कुमार को मिर्जापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

जिलों के डीएम स्तर पर बड़े बदलाव

  • सीतापुर के जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को विशेष सचिव, आबकारी विभाग में भेजा गया है।

  • सिद्धार्थनगर के डीएम राजा गणपति आर को सीतापुर का नया जिलाधिकारी बनाया गया है।

  • कौशांबी और बलरामपुर जिलों में भी जिलाधिकारियों के पदों पर परिवर्तन किया गया है।

  • वहीं, राजेश कुमार को मिर्जापुर का मंडलायुक्त (Commissioner) नियुक्त किया गया है।

अन्य महत्वपूर्ण फेरबदल

  • प्रखर सिंह को वाराणसी का मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) नियुक्त किया गया है।

  • कई अन्य जिलों में तैनात अफसरों को भी नई जिम्मेदारियां दी गई हैं, जिससे शासन व्यवस्था में अनुभव और नई ऊर्जा का संतुलन सुनिश्चित किया जा सके।

प्रशासनिक हलचल और शासन की मंशा

राज्य सरकार का मानना है कि इस तरह के फेरबदल प्रशासनिक सुगमता बढ़ाने और विकास योजनाओं के कुशल क्रियान्वयन के लिए आवश्यक हैं। सूत्रों के अनुसार, आगामी त्योहारी सीजन और पंचायती योजनाओं की मॉनिटरिंग को देखते हुए शासन ने उन जिलों पर विशेष ध्यान दिया है, जहां हाल के महीनों में कार्यों की प्रगति धीमी रही थी।

इन तबादलों से न केवल जिलों में प्रशासनिक टीमों में नई ऊर्जा का संचार होगा, बल्कि जनता से जुड़े कामों की गति भी तेज होने की उम्मीद है।

शासन के उच्च पदस्थ सूत्रों का कहना है कि यह फेरबदल फिलहाल “पहला चरण” है, और आने वाले दिनों में पीसीएस अधिकारियों के भी तबादले किए जा सकते हैं।

प्रदेश सरकार का यह कदम आगामी विकास समीक्षा बैठकों और राजस्व संकलन लक्ष्य को ध्यान में रखकर उठाया गया है। अब सभी नए जिलाधिकारी और अधिकारी अपने-अपने पदभार जल्द संभालेंगे।

देखें पूरी लिस्ट—

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …