Friday , December 5 2025

उन्नाव में युवक की तालाब में डूबकर मौत, कई घंटे बाद मिला शव — सुबह घर से निकला था, लौटकर नहीं आया

उन्नाव। जिले के गंगाघाट थाना क्षेत्र के आजाद नगर इलाके में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां 30 वर्षीय युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान नीरज निषाद पुत्र लक्ष्मण निषाद, निवासी आजाद नगर के रूप में हुई है। घटना से पूरे इलाके में मातम पसरा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नीरज सुबह घर से किसी काम से निकला था, लेकिन देर शाम तक वापस नहीं लौटा। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उसे तालाब के पास देखा था। कुछ ही देर बाद स्थानीय लोगों ने देखा कि नीरज तालाब में उतर गया और अचानक गहरे पानी में समा गया। उसके साथी कुछ समझ पाते उससे पहले ही वह डूब चुका था। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही गंगाघाट थाना पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों को बुलाकर रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तालाब के अंदर से नीरज का शव बरामद किया।

घटना स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था बनाए रखी और लोगों से तालाब के किनारे से दूर रहने की अपील की।

थाना प्रभारी अजय सिंह ने बताया कि मृतक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी गई है। परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि तालाब गहरा होने के बावजूद उसके किनारों पर कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं हैं। उन्होंने प्रशासन से तालाब की चारदीवारी करने और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

इस दुखद हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और हादसे के सभी पहलुओं की पड़ताल की जा रही है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …