लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राजधानी लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर जनता दर्शन कार्यक्रम में प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। सुबह से ही बड़ी संख्या में फरियादी मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे थे। सीएम योगी ने एक-एक फरियादी की शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित विभागों के अधिकारियों को समस्याओं के निस्तारण के स्पष्ट निर्देश दिए।
समस्याओं में पुलिस, जमीन और पारिवारिक विवाद शामिल
जनता दर्शन में इस बार पुलिस से जुड़ी शिकायतें, आर्थिक सहायता की मांग, जमीनी विवाद, पारिवारिक मामलों और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन से संबंधित कई मामले सामने आए। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेताया कि किसी भी मामले में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित को समयबद्ध और पारदर्शी समाधान मिलना चाहिए।
सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि जनता दर्शन में आए प्रत्येक मामले पर कार्रवाई के बाद फीडबैक भी अवश्य लिया जाए ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पीड़ित को न्याय मिला है या नहीं। उन्होंने कहा कि “सरकार की प्राथमिकता है कि हर व्यक्ति की समस्या का समाधान उसी की संतुष्टि के अनुसार हो।”
सरकारी जमीनों से कब्जा हटाने के निर्देश
मुख्यमंत्री के समक्ष एक शिकायत सरकारी भूमि पर अवैध कब्जे से जुड़ी भी आई। इस पर सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल जांच कर कब्जा हटाने और दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
“धन के अभाव में नहीं रुकेगा किसी का इलाज”
कार्यक्रम के दौरान एक फरियादी ने इलाज के लिए आर्थिक सहायता की मांग की। इस पर मुख्यमंत्री ने तत्काल अस्पताल से उपचार का एस्टिमेट बनवाने और मदद दिलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति का इलाज धन के अभाव में अधूरा नहीं रहना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा, “सरकार आपके साथ खड़ी है। किसी भी मरीज को आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित नहीं रहना पड़ेगा।”
महिला कलाकार की गुहार – “सर, मुझे मंच दिलवा दीजिए”
जनता दर्शन के दौरान एक महिला लोकगीत कलाकार ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह सांस्कृतिक कार्यक्रम करना चाहती हैं, लेकिन मंच नहीं मिल पा रहा है। इस पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि महिला कलाकार को सांस्कृतिक मंच उपलब्ध कराया जाए।
सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर जिले में लोककलाओं को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिक से अधिक स्थानीय और पंजीकृत कलाकारों को कार्यक्रमों में भाग लेने का अवसर दिया जाए ताकि परंपरागत कला और संस्कृति को बढ़ावा मिले।
योगी बोले – “जनता की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म”
जनता दर्शन के अंत में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनता की सेवा ही सरकार का सर्वोच्च धर्म है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शासन की योजनाएं तभी सफल होंगी जब पीड़ित व्यक्ति को न्याय और राहत समय पर मिले।
मुख्यमंत्री का जनता दर्शन हर सप्ताह आयोजित किया जाता है, जिसमें प्रदेशभर से लोग अपनी समस्याएं लेकर पहुंचते हैं। यह कार्यक्रम योगी सरकार की जनसुनवाई और त्वरित न्याय व्यवस्था की पहचान बन चुका है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal