Friday , December 5 2025

बदायूं में पुलिस और अंतर्जनपदीय चोर गिरोह के बीच मुठभेड़, नौ आरोपी गिरफ्तार — दो बदमाशों को गोली लगी, लाखों की ज्वेलरी और कैश बरामद

बदायूं, उत्तर प्रदेश —
बदायूं पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतर्जनपदीय चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान नौ शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 700 ग्राम सोने के आभूषण, दो किलो से अधिक चांदी, ₹8,35,000 नकद, तथा कई अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए हैं। बरामदगी की इस बड़ी कार्रवाई से पुलिस को जिले में हाल ही में हुई कई चोरी की वारदातों को सुलझाने में मदद मिली है।

किन्नरों के घर पर की थी चोरी

पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि यही गिरोह विगत दिनों आरछी चौराहे पर स्थित किन्नरों के घर पर हुई चोरी की वारदात में शामिल था। उस समय किन्नरों के घर से लाखों के जेवरात और नगदी चोरी हो गई थी, जिसके बाद पुलिस लगातार गिरोह की तलाश में जुटी थी।

कैसे हुई मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, फैजगंज बेहटा थाना पुलिस को देर रात सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध वाहन में सवार होकर इलाके से गुजरने वाले हैं। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी की तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो बदमाशों के पैर में गोली लगी। इसके बाद सभी नौ बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का बयान

मामले में क्षेत्राधिकारी (सीओ) बिसौली सुनील कुमार सिंह ने बताया कि,

“फैजगंज बेहटा थाना क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता से बड़ी सफलता मिली है। मुठभेड़ के दौरान नौ अंतर्जनपदीय चोर गिरफ्तार किए गए हैं। उनके पास से सोना, चांदी, नकदी और हथियार बरामद हुए हैं। यह वही गिरोह है जिसने कुछ दिन पहले किन्नरों के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।”

अपराधियों के नेटवर्क की पड़ताल जारी

पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि गिरोह के तार किन-किन जिलों से जुड़े हैं और चोरी का माल कहां बेचा जाता था। आरोपियों के आपराधिक इतिहास की भी जांच की जा रही है।

इस मुठभेड़ और गिरफ्तारी से बदायूं पुलिस ने एक बार फिर साबित किया है कि जिले में अपराध और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में कोई ढिलाई नहीं बरती जाएगी।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …