रायबरेली, उत्तर प्रदेश —
डलमऊ तहसील क्षेत्र के शिवपुरी गांव में सड़क की बदहाली को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। रविवार को जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव और प्रधान प्रतिनिधि ललित कुमार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने सड़क पर ही धरना देते हुए जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मांग की कि मेले से पहले सड़क की मरम्मत कराई जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क पिछले कई महीनों से जर्जर हालत में है। जगह-जगह बने गड्ढों और टूटी सतह के कारण लोगों को रोजाना आने-जाने में भारी परेशानी झेलनी पड़ती है। बरसात के दिनों में स्थिति और भी खराब हो जाती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
जिला पंचायत सदस्य वीरेंद्र यादव ने कहा कि “5 नवंबर को डलमऊ में ऐतिहासिक कार्तिक पूर्णिमा मेला आयोजित होना है, जिसमें हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। ऐसे में यदि सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए।”
उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि समय रहते सड़क का काम शुरू नहीं हुआ, तो ग्रामवासी व्यापक धरना-प्रदर्शन करने के लिए बाध्य होंगे।
प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे, जिन्होंने एक स्वर में प्रशासन से सड़क सुधार की मांग दोहराई। ग्रामीणों का कहना है कि जनप्रतिनिधियों ने कई बार इस समस्या की जानकारी अधिकारियों को दी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
स्थानीय लोगों ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र की प्रमुख कड़ी है, जो न केवल शिवपुरी गांव बल्कि आसपास के कई गांवों को डलमऊ नगर और मेले स्थल से जोड़ती है। ऐसे में खराब सड़क के कारण न केवल ग्रामीण बल्कि मेले में आने वाले श्रद्धालु भी परेशान होंगे।
ग्रामीणों की मांग:
-
सड़क की जल्द से जल्द मरम्मत कराई जाए।
-
मेले से पहले पूरी तरह सुरक्षित आवाजाही की व्यवस्था हो।
-
यदि मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन को जिला मुख्यालय तक ले जाया जाएगा।
बाइट:
“डलमऊ का मेला क्षेत्रीय आस्था का केंद्र है। हजारों श्रद्धालु यहां आते हैं, लेकिन सड़क की स्थिति शर्मनाक है। हम प्रशासन से आग्रह करते हैं कि मेले से पहले इसे दुरुस्त किया जाए, वरना ग्रामीण शांत नहीं बैठेंगे।”
— वीरेंद्र यादव, जिला पंचायत सदस्य
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal