बहराइच: खैरीघाट थाना क्षेत्र के अलीनगर कला गांव में शुक्रवार सुबह करीब 6 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। स्थानीय निवासी जाकिर अली (35) पुत्र शाकीर अली का खून से लथपथ शव उनके ही घर के बरामदे में पाया गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
स्थानीय लोगों और परिजनों की प्रारंभिक आशंका है कि जाकिर अली की हत्या किसी अन्य स्थान पर की गई और शव को उनके घर के बरामदे में लाकर छोड़ दिया गया। मृतक अपने पीछे पत्नी हसीना, दो बेटे और तीन बेटियां छोड़ गए हैं।
खैरीघाट थाना पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष राशिद अली ने बताया कि पुलिस हत्या के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और ग्रामीणों में भय का माहौल है। पुलिस ने गांव में सतर्कता बढ़ा दी है और सभी संभावित सुराग जुटाने में जुट गई है।
इस संबंध में पुलिस ने कहा कि जल्द ही जांच में किसी ठोस सुराग के मिलने की उम्मीद है और दोषियों को कानून के कठोर दंड का सामना करना पड़ेगा।
रिपोर्ट: प्रीतम सिंह, बहराइच
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal