Friday , December 5 2025

Kanpur: बर्रा के हरदेवनगर में 5 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, पड़ोसी युवक पर आरोप

बर्रा थाना क्षेत्र के हरदेवनगर इलाके में शनिवार दोपहर एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची/बच्चे (उम्र 5 वर्ष) की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस और स्थानीय लोगों के अनुसार, बच्चा दोपहर से घर से लापता था। तलाश के दौरान उसकी शव पांडव नदी के किनारे बरामद हुई।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आरोपी एक पड़ोसी युवक है, जिस पर मासूम की हत्या का आरोप लगाया गया है। पड़ोसी और पीड़ित परिवार के बीच पुरानी कटुता बताई जा रही है, जो इस दर्दनाक घटना का कारण बन सकती है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी ने मासूम को चॉकलेट दिलाने के बहाने अपने साथ ले लिया था। घटना के समय क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच में आरोपी को बच्चे को ले जाते हुए और बाद में अकेले लौटते हुए देखा गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी और पीड़ित परिवार एक ही मकान में किराए पर रहते हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।

स्थानीय लोग और परिजन इस घटना से स्तब्ध हैं। पुलिस ने अपील की है कि अगर किसी ने घटना के समय कोई संदिग्ध गतिविधि देखी हो तो तुरंत सूचना दें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …