महराजगंज: जिले के पुरन्दरपुर थाना क्षेत्र के टेढ़ीघाट रोहिन नदी किनारे शुक्रवार की सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब ग्रामीणों ने एक युवक का शव पेड़ से लटकता हुआ देखा। घटना की सूचना मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।
सूचना पाकर पुरन्दरपुर थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतरवाकर अपने कब्जे में लिया। मृतक की पहचान प्रदीप सहानी (23 वर्ष), पुत्र पल्टन सहानी, निवासी टेढ़ीघाट के रूप में हुई है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदीप पेशे से पेंटर था और पुणे में रहकर पेंटिंग का काम करता था। वह 13 अक्टूबर को ही पुणे से घर लौटा था। परिवार के अनुसार, लौटने के बाद से वह सामान्य व्यवहार कर रहा था, लेकिन शुक्रवार सुबह उसका शव पेड़ से लटका मिला।
घटना की सूचना के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मां तेरासी देवी और भाभी प्रेमशिला का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों ने प्रदीप की हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुरन्दरपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला संदिग्ध मौत का प्रतीत होता है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
ग्रामीणों का कहना है कि जिस स्थान पर शव मिला है, वहां किसी अनहोनी के निशान दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय लोग भी घटना को आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या मान रहे हैं। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal