दिवाली पर पाकिस्तान के खैबर पख्तून में आतंकी हमला, कई सैनिकों की मौत

पाकिस्तान और अफगानिस्तान संघर्ष से पूरी दुनिया बाकिफ है। पाकिस्तान को आतंकियों को पनाह देने का देश भी माना जाता है। कई बार यही आतंकी पाकिस्तान के लिए सिर दर्द साबित हो चुके हैं। लेकिन पाक इन्हें पनाह देने से बाज नहीं आता है। एक बार फिर पाकिस्तान ने इसका खामियाजा भुगता है।
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सोमवार शाम को एक बार फिर बड़ा आतंकी हमला हुआ है। आतंकियों ने डेरा इस्माइल खान जिले में सुरक्षा बलों को निशाना बनाया। सुरक्षाबल सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन (एसएनजीपीएल) पर तैनात थे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आतंकियों के गोलीबारी में पांच जवान मारे गए। इसके अलावा करीब 12 लोग घायल हो गए हैं।
स्थानीय मीडिया के अनुसार हमला प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के आतंकियों ने किया। पुलिस ने बताया कि टीटीपी के आतंकियों ने खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले में कोट लालू के पास सरकारी गैस कंपनी एसएनजीपीएल की टीम की सुरक्षा कर रहे जवानों पर गोलीबारी की है। पुलिस ने यह भी दावा किया है कि जवाबी गोलीबारी में 8 आतंकवादी भी मारे गए।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal