Friday , December 5 2025

मामूली हादसे ने लिया खूनी रूप, चाकू-खंजर और लाठियों से हुई झड़प में तीन की मौत

गुजरात के राजकोट में मामूली सड़क हादसे के बाद विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों के लोग आपस में भिड़ गए। मारपीट में तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि तीन अन्य लोग घायल हैं।

राजकोट: गुजरात के राजकोट शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सोमवार तड़के एक मामूली सड़क हादसा हो गया। हादसे के बाद दो समूहों के बीच झड़प हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे पर चाकू, खंजर और लाठियों से हमला किया गया। दोनों पक्षों की ओर से हुई झड़प में कुल तीन लोगों की मौत हो गई है।

चाकू, खंजर और लाठियों से हमला

सहायक पुलिस आयुक्त बी जे चौधरी ने बताया कि यह झड़प मालवीय नगर पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में अंबेडकर नगर इलाके में देर रात करीब साढ़े 12 बजे हुई। यहां एक मोटरसाइकिल की एक अन्य वाहन से टक्कर हो गई। उन्होंने कहा, ‘‘दुर्घटना के बाद दो समूहों ने एक-दूसरे पर चाकू, खंजर और लाठियों से हमला किया।’’ अधिकारी ने बताया कि दो भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हो गए।

जांच में जुटी पुलिस

सहायक पुलिस आयुक्त बी जे चौधरी ने बताया कि मृतकों की पहचान अरुण बरोट और उनके भाइयों सुरेश और विजय परमार के रूप में हुई है तथा वे सभी प्रतिद्वंद्वी गुटों से थे। पुलिस ने झड़प में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए इलाके के निवासियों से पूछताछ शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

एटा में दो लोगों की मौत

एक अन्य हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। यह हादसा यूपी के एटा जिले में हुई। घटना मलावन थाना क्षेत्र में हुई। यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर से दीपावली पर अपने घर लौट रहे बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। मलावन के एसएचओ रोहित राठी ने बताया कि तीनों व्यक्ति गुरुग्राम में नौकरी करते थे और दीपावली पर बाइक से घर लौट रहे थे, तभी शनिवार रात थाना क्षेत्र के आसपुर के पास यह हादसा हुआ। (इनपुट- पीटीआई)

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …