Monday , December 8 2025

‘नौसेना के साथ दिवाली मनाना मेरा सौभाग्य’, INS विक्रांत पर बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि जिसका नाम ही दुश्मन की साहस का अंत कर दे वह है आईएनएस विक्रांत। मैं इस अवसर पर अपनी सेनाओं को सैल्यूट करना चाहता हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आईएनएस विक्रांत पर नौसेना के जवानों के साथ दिवाली मनाई। उन्होंने अपने संबोधन में इसे अपना सौभाग्य बताया। पीएम मोदी ने कहा कि यह दीवाली मेरे लिए खास है। उन्होंने कहा कि “दीपावली के पर्व में हर किसी को अपने परिवार के बीच दीवाली मनाने का मन करता है। मुझे भी मेरे परिवार जनों के बीच दिवाली मनाने की आदत हो गई है और इसलिए आप जो मेरे परिवार जन हैं, उनके बीच मैं दिवाली मनाने चला जाता हूं। मैं भी ये दिवाली मेरे परिवार जनों के साथ मना रहा हूं।”

Check Also

कुशीनगर: ऑपरेशन के बाद मरीज की मौत—नर्स के भरोसे छोड़ा गया था अस्पताल, डॉक्टर-संचालक ताला लगाकर फरार

📰 कुशीनगर। जनपद के हाटा कस्बे में संचालित श्री कृष्णा हॉस्पिटल में पाइल्स ऑपरेशन के बाद …