Friday , December 5 2025

कन्नौज पुलिस ने ढूंढे 222 खोए और लापता मोबाइल, मालिकों को वापस किए करोड़ों के स्मार्टफोन

कन्नौज:
कन्नौज पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 222 खोए और लापता मोबाइल फोन को बरामद किया है। मोबाइल फोन के मालिकों को पुलिस कार्यालय के सभागार में बुलाकर उनके फोन वापस किए गए। यह अभियान महीनों पहले गायब हुए मोबाइल की तलाश में चलाया गया था और इसकी सफलता के बाद मोबाइल मालिकों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कन्नौज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनोद कुमार ने बताया कि इन मोबाइलों की कुल कीमत लगभग 44 लाख रुपये आंकी गई है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फोन को बरामद करने में सर्विलांस टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम ने दर्ज शिकायतों और सूचनाओं के आधार पर लगातार जांच कर यह सफलता हासिल की।

एसपी विनोद कुमार ने बताया कि मोबाइल मालिकों ने अलग-अलग माध्यमों से पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिससे टीम को हर फोन तक पहुँचने में मदद मिली। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई पुलिस की जनता के प्रति जिम्मेदारी और सुरक्षा सुनिश्चित करने के प्रयासों का परिणाम है।

पुलिस की इस पहल से न केवल मोबाइल चोरी की घटनाओं में कमी की उम्मीद है, बल्कि आम जनता में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढ़ा है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …