Friday , December 5 2025

ढखेरवा बाजार में त्योहारों के दौरान सुरक्षा बढ़ाई जाएगी, अराजकता फैलाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई: एसओ विवेक उपाध्याय

लखीमपुर खीरी, ढखेरवा: धनतेरस और दीपावली के त्योहारों को देखते हुए ढखेरवा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर व्यापारी समुदाय और आम जनता को आश्वस्त किया है। शुक्रवार दोपहर ढखेरवा पुलिस चौकी में व्यापारियों की पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता एसएचओ विवेक कुमार उपाध्याय ने की। इस बैठक में मुख्य रूप से त्योहार के दौरान बाजार में सुरक्षा और अराजकता रोकने के उपायों पर चर्चा की गई।

एसओ विवेक उपाध्याय ने स्पष्ट किया कि त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी व्यापारियों का यह दायित्व है कि वे अपने आसपास निगरानी रखें और किसी संदिग्ध गतिविधि की सूचना समय रहते पुलिस को दें। “सभी व्यापारी मिलकर अपने इलाके को सुरक्षित रखें और किसी भी अनहोनी की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि समय पर कार्रवाई की जा सके,” उन्होंने कहा।

बैठक के दौरान विशेष रूप से आतिशबाजी की दुकानों को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। एसओ ने कहा कि सुरक्षा की दृष्टि से आतिशबाजी की दुकानें नहर पुल के पश्चिम दिशा में चौराहे से दूर ही लगाई जाएंगी। बिना अनुमति कोई भी व्यापारी आतिशबाजी की दुकान नहीं लगाएगा।

ज्वेलर्स व्यापारियों की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया गया। एसओ उपाध्याय ने कहा कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के तहत व्यापारी अपनी दुकानों से सुरक्षित तरीके से अपने गंतव्य तक पहुंचें। इसके अलावा, त्योहारों के दौरान चौराहे और मुख्य सड़कों पर होने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए पुलिस कर्मियों को विशेष निर्देश दिए गए हैं।

एसओ विवेक उपाध्याय ने सभी व्यापारियों और नागरिकों से अपील की कि वे सहयोग करें और त्योहारों को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और उल्लासपूर्ण बनाने में पुलिस का पूरा समर्थन दें।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …