रायबरेली (उत्तर प्रदेश):
शनिवार देर रात रायबरेली शहर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने लोगों को दहला दिया। नगर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन ओवर ब्रिज पर एक एक्सयूवी कार और थार गाड़ी के बीच आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए और आसपास के लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ। बताया जा रहा है कि एक्सयूवी कार सवार युवक नशे में धुत थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ी काफी तेज रफ्तार में थी और नियंत्रण खोने के बाद सीधे थार गाड़ी से जा भिड़ी। टक्कर की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े।
हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार जारी है। डॉक्टरों ने बताया कि तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है।
पुलिस को सूचना मिलते ही नगर कोतवाली पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस ने घटनास्थल से एक्सयूवी कार के अंदर से शराब की बोतलें बरामद की हैं। फिलहाल पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सिविल लाइन ओवर ब्रिज पर आए दिन तेज रफ्तार वाहन दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। इस घटना के बाद इलाके में लोगों में भारी आक्रोश है और सभी प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal