रायबरेली: जिले के सलोन थाना क्षेत्र के धराई चौराहा पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बताया जा रहा है कि नशे में धुत एक युवक की बाइक अचानक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में उसे सलोन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान धीरेंद्र कुमार (पुत्र मिश्रीलाल), निवासी पन्ना नगर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिला। स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि आगामी पंचायत चुनाव को लेकर ग्राम प्रधान ने युवक को शराब पिलाई थी, जिसके बाद वह नशे में बाइक चला रहा था। लोगों का कहना है कि अगर शराब न दी गई होती तो यह हादसा नहीं होता।
पुलिस अब इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रधान पर लगाए गए आरोपों की भी पड़ताल की जाएगी। फिलहाल पुलिस ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि धराई चौराहा क्षेत्र में शराबखोरी और नशे का बढ़ता प्रचलन लगातार दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। ग्रामीण प्रशासन से इलाके में अवैध शराब की बिक्री पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
📍घटना स्थल: सलोन क्षेत्र, धराई चौराहा (रायबरेली)
📅 दिनांक: शनिवार देर रात
👤 मृतक: धीरेंद्र कुमार (पुत्र मिश्रीलाल), निवासी पन्ना नगर
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal