भारतीय क्रिकेट टीम के दो सबसे बड़े सितारे — विराट कोहली और रोहित शर्मा — अब केवल सीमित ओवरों के प्रारूप में नजर आएंगे। दोनों दिग्गजों ने एक ही सप्ताह के भीतर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी थी। इनके फैसले पर लगातार अटकलें लगाई जा रही थीं कि क्या यह निर्णय खिलाड़ियों का खुद का था या चयन समिति अथवा बोर्ड का दबाव? अब इस पर मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने बड़ा बयान देते हुए सारी अटकलों पर विराम लगा दिया है।
अगरकर ने साफ शब्दों में कहा कि रोहित और कोहली का टेस्ट से रिटायरमेंट लेना उनका व्यक्तिगत फैसला था। चयन समिति को उनके अनुभव की अहमियत हमेशा महसूस होती रही है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी स्वयं अपने करियर के अगले कदम पर फैसला लेता है तो उसका सम्मान करना चाहिए।
अगरकर ने कहा,
“अगर कोई जगह थी जहां हमें अनुभव की सबसे ज्यादा ज़रूरत थी, तो वह इंग्लैंड होता। दोनों खिलाड़ी दिग्गज हैं और उन्होंने खुद हमसे संपर्क किया था। जब उन्होंने अपने निर्णय पर सहमति जताई, तो हमने उनके फैसले का सम्मान किया।”
“हर मैच में कोहली-रोहित का मूल्यांकन करना बेवकूफी होगी” — अगरकर
चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर ने यह भी कहा कि कोहली और रोहित जैसे सीनियर बल्लेबाजों का प्रदर्शन जरूर देखा जाएगा, लेकिन हर सीरीज या हर मैच में उनका आकलन करना मूर्खता होगी।
उन्होंने कहा,
“प्रत्येक मैच में उन्हें आज़माना बेवकूफाना होगा। जब वे खेलना शुरू कर देंगे तो उनका मूल्यांकन ज़रूर होगा, लेकिन उनकी जगह टीम में खतरे में नहीं है।”
अगरकर के मुताबिक, दोनों खिलाड़ी सात महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनसे शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है।
2027 वर्ल्ड कप को लेकर क्या बोले अगरकर?
अहमदाबाद में शुभमन गिल को वनडे कप्तान बनाए जाने के बाद अजीत अगरकर ने यह भी दोहराया कि 2027 वर्ल्ड कप के लिए अभी से किसी भी खिलाड़ी की जगह तय मान लेना सही नहीं होगा।
उन्होंने कहा,
“इसका मतलब यह नहीं है कि अगर वे ऑस्ट्रेलिया में रन नहीं बनाएंगे तो टीम से बाहर हो जाएंगे या अगर वे तीन शतक लगाएंगे तो वर्ल्ड कप टीम में जगह पक्की हो जाएगी। अभी उस टूर्नामेंट के लिए बहुत वक्त है।”
मोहम्मद शमी की फिटनेस पर भी दी बड़ी जानकारी
चयन समिति के अध्यक्ष ने मोहम्मद शमी को लेकर भी स्थिति स्पष्ट की। उन्होंने बताया कि शमी को इंग्लैंड सीरीज के लिए इसलिए नहीं चुना गया क्योंकि वह पूरी तरह फिट नहीं थे।
अगरकर ने कहा,
“अगर शमी यहां होते तो मैं उन्हें जवाब देता। पिछले छह से आठ महीनों में उनकी सामान्य मैच फिटनेस सही नहीं रही है। हमने उनसे कई बार बात की है, लेकिन वह इंग्लैंड दौरे के लिए फिट नहीं थे।”
उन्होंने आगे कहा कि टीम प्रबंधन हमेशा फिट खिलाड़ियों पर भरोसा रखता है, और जब शमी पूरी तरह फिट हो जाएंगे, तो निश्चित रूप से वह भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे।
रोहित-कोहली की वापसी से बढ़ी टीम इंडिया की उम्मीदें
अब जब कोहली और रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए तैयार हैं, तो टीम इंडिया के फैंस एक बार फिर इन दोनों अनुभवी बल्लेबाजों से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद लगाए बैठे हैं।
दोनों खिलाड़ी भारत के लिए कई यादगार पारियां खेल चुके हैं और उनकी मौजूदगी से टीम का मनोबल निश्चित रूप से बढ़ेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal