उन्नाव: दीपावली के त्योहार से ठीक पहले पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक जय प्रकाश सिंह के निर्देशन और निगरानी में की गई इस कार्रवाई ने जिले में अवैध पटाखा कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मगरवारा चौकी क्षेत्र के मोहल्ला अकरमपुर में स्थित राजू सोनी (52 वर्ष) के मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान पुलिस को वहां से लगभग 60 किलो अवैध पटाखे बरामद हुए, जिनमें सुतली बम, अनार, मिनी बुलेट, पोप पोप, मनी कलर्स, मुन्ना सीखो, उजाला अनार, हाइड्रो बम, सुपरस्टार फुलझड़ी सहित कई प्रकार के खतरनाक विस्फोटक पटाखे शामिल थे।
पुलिस ने मौके से आरोपी राजू सोनी को गिरफ्तार कर लिया और उसे थाने लाकर पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से अवैध रूप से पटाखों का भंडारण और बिक्री कर रहा था।
इस कार्रवाई में थाना कोतवाली पुलिस और चौकी मगरवारा टीम की सक्रिय भूमिका रही। पुलिस ने बरामद सामग्री को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 5/9-ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
एसपी जय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले में अवैध पटाखा कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि “ऐसे किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा जो सुरक्षा नियमों का उल्लंघन कर जनता की जान को खतरे में डाल रहा है।”
पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में दहशत का माहौल है, वहीं दीपावली के मद्देनज़र प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित और स्वदेशी पटाखों का ही प्रयोग करें और किसी भी अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal