लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025:
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत गैस सिलेंडर रिफिल सब्सिडी का वितरण किया और इस अवसर पर प्रदेश की जनता को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने मंच से कानून-व्यवस्था, गरीबों के कल्याण, महिला सुरक्षा और ‘स्वदेशी अपनाओ’ के संदेश के साथ कई बड़ी बातें कहीं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि त्योहारों का असली उद्देश्य समाज में सामूहिकता, सौहार्द और उत्साह बनाए रखना है। उन्होंने कहा, “2021 में हमारी सरकार ने निर्णय लिया था कि वर्ष में दो बार—होली और दीपावली पर—उज्ज्वला योजना के सभी लाभार्थियों को मुफ्त रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा। इसी क्रम में आज प्रदेश के 1.86 करोड़ परिवारों को यह सौगात दी जा रही है।”
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में उत्तर प्रदेश में सभी त्योहार—होली, दीपावली, ईद, क्रिसमस, गुरु पर्व, जन्माष्टमी और रामनवमी—शांति और सौहार्द के साथ मनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब वह सरकार नहीं है जो दंगाइयों के सामने झुक जाए।
“यह सरकार जानती है कि जो जिस भाषा में समझेगा, उसे उसी भाषा में जवाब मिलेगा। अगर किसी ने उत्सव के माहौल में व्यवधान डालने की कोशिश की, तो जेल की सलाखें उसका इंतजार कर रही हैं।”
गरीबों के कल्याण के प्रति समर्पण
सीएम योगी ने कहा कि किसी भी लोक कल्याणकारी सरकार का दायित्व होता है कि वह योजनाओं का लाभ ईमानदारी से गरीबों, वंचितों और दलितों तक पहुंचाए। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा,
“आजादी के बाद पहली बार गरीबों को बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ तब मिलना शुरू हुआ, जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने।”
उन्होंने बताया कि 2014 से पहले गैस कनेक्शन लेना भी एक संघर्ष था, लेकिन आज मोदी सरकार की बदौलत देश के 11 करोड़ गरीब परिवारों को मुफ्त गैस कनेक्शन मिला है। अकेले उत्तर प्रदेश में 1.86 करोड़ परिवार लाभान्वित हुए हैं।
योगी ने कहा, “पहले गरीब लकड़ी या उपलों से खाना पकाते थे, जिससे बीमारियां फैलती थीं। आज उज्ज्वला योजना ने नारी गरिमा को सम्मान दिया है और घर-घर में स्वास्थ्य और सुविधा का उजाला फैलाया है।”
“2017 से पहले परिवारवाद, अब सबका विकास”
सीएम योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में परिवार से ऊपर कोई सोच नहीं थी।
“सैफई परिवार के अलावा किसी की चिंता नहीं होती थी। चाचा-भतीजे की राजनीति में गरीबों की योजनाएं लूट ली जाती थीं, नौकरियों में डकैती होती थी, विकास के पैसे में छीना-झपटी होती थी, और त्योहार दंगों की भेंट चढ़ जाते थे।”
उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार आने के बाद से प्रदेश को परिवार मानकर काम किया जा रहा है। किसी की जाति या धर्म नहीं पूछा जाता, सबका साथ-सबका विकास ही मंत्र है।
बेटियों की सुरक्षा पर सख्त चेतावनी
मुख्यमंत्री ने महिला सुरक्षा पर बोलते हुए कहा,
“अगर किसी ने बेटी की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया, तो अगले चौराहे पर यमराज टिकट काटने के लिए खड़ा मिलेगा।”
उन्होंने चेतावनी दी कि जो भी बेटियों के सम्मान के साथ खिलवाड़ करेगा, उसे परिणाम भुगतने होंगे।
“हमारी वचनबद्धता है कि हर बेटी, हर व्यापारी, हर राहगीर को सुरक्षा मिलेगी। जो रंग में भंग डालने की कोशिश करेगा, जेल की सलाखें उसका इंतजार करेंगी।”
“स्वदेशी अपनाएं, देश को आत्मनिर्भर बनाएं”
दीपावली के अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘वोकल फॉर लोकल’ का संदेश देते हुए जनता से स्वदेशी उत्पादों के उपयोग की अपील की।
उन्होंने कहा,
“दीपावली पर हर परिवार कुछ न कुछ खरीदता है। जो भी खरीदे, वह स्वदेशी हो। हमारे कारीगर, हस्तशिल्पी और स्थानीय उद्यमी जो बनाएं, वही खरीदें। हमारे घर में जो दीपक जले, वह हमारे कुम्हार का हो, लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां भी हमारे ही कारीगरों की हों, विदेश से नहीं।”
सीएम योगी ने कहा कि जब यह पैसा स्थानीय कारीगरों, श्रमिकों और हस्तशिल्पियों तक पहुंचेगा, तभी वास्तविक समृद्धि देश तक पहुंचेगी और भारत विकसित बनेगा।
निष्कर्ष
कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि त्योहार शांति, सौहार्द और सामाजिक एकता का प्रतीक हैं। उन्होंने जनता से अपील की कि सभी लोग सुरक्षा, स्वच्छता और स्वदेशी का संकल्प लें और प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दें।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal