Friday , December 5 2025

झांसी में राधिका फिल्म प्रेजेंट का टैलेंट हंट ग्रैंड फाइनल सम्पन्न, बच्चों ने दिखाया कमाल का प्रदर्शन

झांसी, 15 अक्टूबर 2025:
राजकीय संग्रहालय में आयोजित राधिका फिल्म प्रेजेंट “झांसी का टैलेंट” का ग्रैंड फाइनल कार्यक्रम बड़े धूमधाम और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में झांसी के छोटे और बड़े प्रतिभागियों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर दर्शकों का मन मोह लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अमित राय, सभासद वार्ड नंबर 3, भट्टा गाँव, और दीपक राय, बरुआसागर, उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बच्चों को उनके प्रतिभा प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान सिंगिंग, डांसिंग और अन्य प्रतियोगिताओं में विजयी बच्चों को विशेष पुरस्कार प्रदान किए गए।

आज के जजों की टीम में सुंदर, लिखर, काजल कुशवाह, दिलजीत मलंग, अनुराग और विक्की ने बच्चों के हुनर का मूल्यांकन किया और उन्हें सही दिशा में प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए राधिका फिल्म टीम की ओर से विशेष धन्यवाद व्यक्त किया गया। आयोजन में कमलेश कुशवाहा ने अपना योगदान दिया, वहीं इस इवेंट का समर्थन बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के सहयोग से किया गया।

कार्यक्रम में सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट हेमंत कुशवाह, समाजसेवी श्वेता जी, फैशन डिजाइनर ज्योत्सना चौहान, एंकर किशोर चक्रवर्ती, मेघा सोनी, संदीप जी, राजेश साहू, धर्मेंद्र खरे, शिवम यादव और राधिका फिल्म प्रेजेंट के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

इस प्रकार, “झांसी का टैलेंट” का यह आयोजन बच्चों की प्रतिभा को मंच प्रदान करने और उन्हें प्रोत्साहित करने का एक यादगार अवसर साबित हुआ। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और आयोजकों ने बच्चों की उपलब्धियों की सराहना की और भविष्य में ऐसे आयोजनों की पुनरावृत्ति की उम्मीद जताई।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …