जालौन से बड़ी खबर सामने आई है, जहाँ पुलिस ने अपने अभियान “ऑपरेशन लंगड़ा” के तहत अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रखी है। दूसरे दिन भी जिले में पुलिस और अपराधियों के बीच आमने-सामने की मुठभेड़ हुई, जिसमें दो अंतरराज्यीय शातिर चोर पुलिस की गोली लगने के बाद गिरफ्तार हुए।
रामपुरा थाना क्षेत्र में हुई इस कार्रवाई में एसओजी और सर्विलांस टीम ने मिलकर छापामार कार्रवाई की। मौके पर मौजूद एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपी पुलिस की गोली लगने के बाद घायल हो गए और उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से अवैध असलहे, जिंदा कारतूस और एक चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की है। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा कि ऑपरेशन लंगड़ा का उद्देश्य जिले में अपराधियों के लिए कोई जगह न छोड़ना है और इस अभियान के तहत सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।
पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। लगातार दो दिनों में हुई मुठभेड़ों ने यह स्पष्ट कर दिया है कि जालौन पुलिस अपराधियों के लिए कोई रियायत नहीं करेगी।
एसपी जालौन डॉ. दुर्गेश कुमार का बाइट:
“हमारा अभियान ‘ऑपरेशन लंगड़ा’ लगातार जारी रहेगा। अपराध के खिलाफ हमारी कार्रवाई किसी भी हाल में कम नहीं होगी। जालौन में किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”
जालौन पुलिस का यह अभियान साफ संदेश देता है कि जिले में कानून और सुरक्षा के नियमों का उल्लंघन करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं रहेगा।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal