Friday , December 5 2025

‘3 बार मुझसे टकराया, टच किया…’ बिग बॉस 18 फेम एडिन रोज के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़, बोलीं – “सूट पहना था, फिर भी…” | वीडियो वायरल

नई दिल्ली: टीवी की जानी-मानी हस्ती और ‘बिग बॉस 18’ फेम एक्ट्रेस एडिन रोज के साथ मंदिर के बाहर छेड़छाड़ का सनसनीखेज मामला सामने आया है। एडिन ने खुद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर पूरी घटना की जानकारी दी, जिसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में दर्शन के दौरान एक अज्ञात शख्स ने उनके साथ बदतमीजी की। एक्ट्रेस का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और फैंस से लेकर आम यूजर्स तक, हर कोई महिला सुरक्षा को लेकर चिंता जता रहा है।


🔹 क्या है पूरा मामला?

एडिन रोज हाल ही में दिल्ली के एक मंदिर में दर्शन करने पहुंची थीं। उन्होंने सूट पहना हुआ था और पूरी तरह से ढकी हुई थीं। इसी दौरान, एक शख्स बार-बार उनसे टकराने और उन्हें छूने की कोशिश करने लगा।

वीडियो में एडिन कहती नजर आती हैं —

“मैं मंदिर के सामने खड़ी थी, वो भी पूरी तरह से ढकी हुई। फिर भी ये शख्स मुझसे तीन बार टकराया, मुझे टच किया और मुझे देखकर लव सॉन्ग गा रहा था। ये दिल्ली की सबसे बड़ी प्रॉब्लम है।”

एडिन के मुताबिक, उस वक्त वहां कुछ फैंस मौजूद थे जो उनके साथ सेल्फी ले रहे थे और इसी दौरान इस शख्स की हरकतें उनके कैमरे में कैद हो गईं।


🔹 ‘बहुत गुस्सा आया, लेकिन खुद को संभाला’

वीडियो में एडिन आगे कहती हैं कि उन्हें उस वक्त इतना गुस्सा आया कि उनका मन हुआ उस शख्स को मुक्का मार दें।

“मैं बहुत गुस्से में थी। मन कर रहा था इस आदमी को मुक्का मार दूं। लेकिन फिर मैंने खुद को संभाला और सभ्यता का ख्याल किया।”

इसके बाद एडिन मंदिर के बाहर खड़े एक अन्य व्यक्ति से मदद मांगती नजर आती हैं और उन्हें बताती हैं कि उनके साथ छेड़छाड़ हुई है।


🔹 कैमरामैन ने सिखाया सबक

वीडियो के आखिर में एडिन का कैमरामैन बीच में आता है और आरोपी शख्स को तीन-चार जोरदार थप्पड़ जड़ देता है।
शख्स हाथ जोड़कर माफी मांगते हुए कहता है,

“मारो मुझे, मैंने गलती की है।”

इस घटना के बाद एडिन ने वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर लिखा —

“ये है हमारे समाज की सच्चाई। मंदिर के बाहर भी महिलाएं सेफ नहीं हैं। कपड़े नहीं, सोच बदलने की जरूरत है।”


🔹 सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एडिन रोज का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते ही यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई।
कई लोगों ने एक्ट्रेस का सपोर्ट किया और आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग की।

एक यूजर ने लिखा –

“बहुत हिम्मत दिखाई एडिन ने, ऐसी घटनाओं को उजागर करना जरूरी है।”

वहीं, दूसरे ने कहा –

“अगर मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर भी महिलाएं सुरक्षित नहीं, तो सोचिए बाकी जगहों का क्या हाल होगा।”


🔹 कौन हैं एडिन रोज?

एडिन रोज टीवी और ओटीटी की दुनिया में एक जाना-पहचाना नाम हैं। वह ‘बिग बॉस 18’ का हिस्सा रह चुकी हैं और कई म्यूजिक वीडियोज़ में भी नजर आ चुकी हैं। अपनी बेबाक राय और बोल्ड पर्सनालिटी के लिए जानी जाने वाली एडिन सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और लाखों फॉलोअर्स रखती हैं।


🔹 निष्कर्ष: महिला सुरक्षा पर बड़ा सवाल

यह घटना एक बार फिर महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है।
जहां एक ओर लोग धार्मिक स्थलों पर आस्था से जाते हैं, वहीं दूसरी ओर ऐसे मामलों का सामने आना समाज की सोच पर गहरा प्रहार करता है।

सोशल मीडिया पर लोग अब इस बात की मांग कर रहे हैं कि दिल्ली पुलिस इस मामले पर संज्ञान ले और आरोपी शख्स पर सख्त कार्रवाई की जाए।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …