Friday , December 5 2025

श्रावस्ती में दर्दनाक हादसा — पोखरे में डूबने से 40 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, गांव में मातम का माहौल

श्रावस्ती। जिले के मल्हीपुर थाना क्षेत्र के चौकी जमुनहा अंतर्गत बनगई बाजार में उस समय हड़कंप मच गया जब बुधवार की सुबह एक व्यक्ति का शव पोखरे में उतराता हुआ मिला। मृतक की पहचान चंद्र भूषण शर्मा (40 वर्ष) पुत्र गोखरन प्रसाद शर्मा निवासी बनगई बाजार के रूप में हुई है।

स्थानीय ग्रामीणों ने सुबह तालाब में शव को उतराता देखा, जिसके बाद उन्होंने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जमुनहा चौकी प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

घटना की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर एकत्र हो गए। मृतक के परिवारजन का रो-रोकर बुरा हाल है।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार, मृतक सोमवार रात से घर से लापता था। परिजन उसकी खोजबीन कर रहे थे, लेकिन बुधवार सुबह उसकी लाश पोखरे में मिली। फिलहाल पुलिस ने घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह हादसा था या कुछ और।

मल्हीपुर थाने की पुलिस टीम ने आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के कारणों की स्पष्ट जानकारी मिल पाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि मृतक स्वभाव से शांत और मिलनसार व्यक्ति था। उसकी मौत से पूरे गांव में शोक की लहर है।

📍घटना स्थल: बनगई बाजार, चौकी जमुनहा, थाना मल्हीपुर, जनपद श्रावस्ती
👮‍♂️जांच में जुटी पुलिस: मल्हीपुर थाना पुलिस
⚰️मृतक: चंद्र भूषण शर्मा (40 वर्ष) पुत्र गोखरन प्रसाद शर्मा

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …