BJP Candidates List: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए BJP के 71 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है, जिसमें प्रदेश के दोनों वर्तमान उपमुख्यमंंत्रियों समेत ज्यादातार मौजूदा विधायकों को टिकट दिया गया है. सम्राट चौधरी तारापुर से और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय से चुनाव लड़ेंगे.
BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें 71 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है. पहली सूची में BJP ने ज्यादातर मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है. वहीं पहली सूची में दोनों डिप्टी CM सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा का भी नाम है.
बता दें कि BJP ने सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से और विजय कुमार सिन्हा लखीसराय विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे. पूर्व सांसद और केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव दानापुर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे. सिवान से मंगल पांडेय, हाजीपुर से अवधेश सिंह, बांकीपुर से नितिन नवीन, हिसुआ से अनिल सिंह, पातेपुर से लखिंद्र पासवान से टिकट मिला है.
औरंगाबाद से त्रिविक्रम नारायण सिंह और छातापुर से नीरज बबलू को चुनावी रण में उतारा गया है. रामकृपाल यादव को दानापुर से, मंत्री नितिन नबीन को बांकीपुर से, संजय सरावगी को दरभंगा से, नीरज कुमार बबलू को छातापुर से, पूर्व डिप्टी CM रेणु देवी को बेतिया से और पूर्व डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद को कटिहार से टिकट दिया गया है.
रत्नेश कुशवाहा ने टिकट के लिए जताया आभार
उम्मीदवारों की पहली सूची जारी होते ही पटना साहिब विधानसभा क्षेत्र से चुनावी रण में उतारे गए रत्नेश कुशवाहा ने पार्टी का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के निर्णय के साथ हूं. भारतीय जनता पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है. मुझे पार्टी से कोई शिकायत नहीं है. नई पीढ़ी का स्वागत है, अभिनंदन है. पटना साहिब विधानसभा के लोगों ने मुझे लगातार 7 बार विजयी बनाया है. उन्होंने BJP उम्मीदवार के रूप में जो स्नेह और प्यार मुझे दिया है, उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा.


Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal