कन्नौज। सौरिख खंड में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के द्वारा आयोजित पथ संचलन कार्यक्रम ने नगरवासियों को देशभक्ति और अनुशासन की नई प्रेरणा दी। वनखन्डेश्वर मंदिर पर आयोजित इस कार्यक्रम में संघ के स्वयंसेवक पूर्ण गणेश में एकत्रित हुए और देशभक्ति गीतों के बीच “कदम से कदम मिलाकर” संचालन की शुरुआत की।
स्वयंसेवक संजय नगर मोहल्ले से मुख्य बाजार और थाना रोड होते हुए बस स्टॉप, अंबेडकर पार्क, कुम्ह्र्र मंडी रोड की ओर बढ़े और अंत में वापस मंदिर पर पहुंचे। रास्ते में उन्होंने विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर कार्यक्रम को और भव्य बनाया।
कार्यक्रम के दौरान स्वदेश विभाग के पर्यावरण प्रमुख ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे संगठन से हर हिंदू को जुड़ना चाहिए और जीवन में पंच परिवर्तन का पालन करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अनुशासन व्यक्ति के जीवन को व्यवस्थित रखता है और एक अनुशासित व्यक्ति राष्ट्र और समाज के लिए बहुत कुछ कर सकता है। उन्होंने बताया कि संघ के स्वयंसेवक इसका प्रत्यक्ष उदाहरण प्रस्तुत करते हैं।
इस पथ संचलन कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल अनुशासन और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना है, बल्कि समाज में एकजुटता और सक्रिय नागरिकता की प्रेरणा भी प्रदान करना है।
इस अवसर पर सह जिला प्रचारक धनंजय आनंद, जिला संघचालक विग्नेश खंड, कार्यवाह उदय, सह खंड कार्यवाह देवेश राममोहन, विभाग गौ सेवा प्रमुख, खंड बौद्धिक प्रमुख पीयूष और अन्य सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम की सराहना की और मार्ग में पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम में शामिल सभी ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को अनुशासित और देशभक्त नागरिक बनाने में सहायक होते हैं।
Hind News 24×7 | हिन्द न्यूज़ Latest News & Information Portal