Friday , December 5 2025

Barahich: पुणे में ट्रेनिंग ले रहे बहराइच के ट्रेनी लेफ्टिनेंट की संदिग्ध मौत, परिजनों ने रैगिंग का आरोप लगाया

बहराइच। पुणे स्थित वायु सेना ट्रेनिंग सेंटर में ट्रेनिंग ले रहे बहराइच के ट्रेनी लेफ्टिनेंट अंतरिक्ष कुमार सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की खबर से जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है। अंतरिक्ष कुमार का पार्थिव शरीर शुक्रवार को सेना के जवानों द्वारा उनके पैतृक गांव नरैनापुर लाया गया, जहां पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

मुख्य खबर:
नरैनापुर निवासी अंतरिक्ष कुमार सिंह का चयन इस वर्ष जून माह में वायुसेना में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में हुआ था। चयन के बाद से ही वे पुणे में प्रशिक्षण ले रहे थे। बताया जा रहा है कि ट्रेनिंग शुरू में सामान्य रूप से चल रही थी, लेकिन अचानक उनकी मौत की खबर ने परिजनों और गांववासियों को स्तब्ध कर दिया।

अंतरिक्ष कुमार के निधन से परिजनों में गहरा दुख और आक्रोश है। मृतक के चाचा रमन कुमार सिंह और मामा ने मीडिया को बताया कि उनका भतीजा किसी भी परिस्थिति में आत्महत्या नहीं कर सकता था। उनका आरोप है कि प्रशिक्षण के दौरान उसे सीनियर अधिकारियों द्वारा मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, मृतक के परिजन चाहते हैं कि मामले की न्यायिक जांच हो और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार:
अंतरिक्ष कुमार का शव सेना के जवानों के नेतृत्व में नरैनापुर लाया गया। पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया और गांववासियों ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान गांव में शोक की माहौल देखने को मिला।

बाइट्स:

  • रमन कुमार सिंह (चाचा): “अंतरिक्ष हमारा हौंसला था, उसे कोई ऐसा कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं कर सकता। हम चाहते हैं कि इस मामले की जांच हो और दोषियों को सजा मिले।”

  • मृतक के मामा: “हमारा परिवार पूरी तरह से टूट चुका है। हम न्याय की उम्मीद कर रहे हैं।”

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …