Friday , December 5 2025

Bahraich: मजदूरी कर घर में पटाखा बना रही दो बालिकाओं पर पुलिस और राजस्व विभाग की छापेमारी, लाखों रुपये बरामद

बहराइच, रिपोर्ट: प्रीतम सिंह – मिहींपुरवा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत गायघाट में पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने दो बालिकाओं को मजदूरी के बहाने घर में पटाखा बनाने के आरोप में पकड़ा। जानकारी के अनुसार, स्वर्गीय अमीर हसन के घर में रहने वाली जुमानी और नसीमुन नामक बालिकाएं अपने घर में मजदूरी कर पटाखा बनाने का कार्य करती थीं।

स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद मोतीपुर पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने छापेमारी की। इस दौरान पुलिस को एक बोरी में बारूद और पटाखा बनाने की सामग्री मिली। इसके साथ ही लगभग 5,54,500 रुपये नगद भी बरामद किए गए, जो बोरी में पुराने 100, 50 और 500 के नोटों में रखे हुए थे।

बालिकाओं ने पूछताछ में बताया कि यह रकम उनके पिता द्वारा बेचे गए खेत की रकम और उनकी मजदूरी का पैसा है, जिसे उन्होंने अपने विवाह और घर के कामकाज के लिए बचाया था। पुलिस का कहना है कि कुछ नोट पुराने और चलन से बाहर के भी थे।

स्थानीय लोगों ने भी पुष्टि की कि यह दोनों बालिकाएं बेहद गरीब हैं और कठिन मेहनत कर यह पैसा जमा किया है।

एसडीएम मिहींपुरवा रामदयाल, क्षेत्रीय लेखपाल और मोतीपुर पुलिस टीम के साथ महिला सिपाही भी छापेमारी के दौरान मौजूद रहे। दोनों बालिकाओं से पूछताछ अभी जारी है और बरामद सामग्री थाना मोतीपुर लाकर रखी गई है।

यह मामला बच्चों और महिलाओं की सुरक्षा, साथ ही अवैध पटाखा निर्माण पर प्रशासन की सख्त कार्रवाई की मिसाल बनता है।

Check Also

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में “सिंदूर घोटाला”, दूल्हा-दुल्हन हैरान—अधिकारियों की सफाई पर उठे सवाल

जिला – गाज़ीपुररिपोर्ट – विकास शर्मा गाज़ीपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने …